अज्ञात वाहन की टक्कर में छात्र की मौत

रामतीर्थ गांव के पास की घटना

* आरोपी वाहन चालक फरार
खल्लार /दि. 25 – अकोला से दर्यापुर की तरफ दुपहिया वाहन से आ रहे एक 18 वर्षीय छात्र को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में छात्र की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. शनिवार 23 अगस्त को अपरान्ह 4 से 4.30 बजे के दौरान यह घटना घटित हुई. मृतक छात्र का नाम दर्यापुर के आशादीप कॉलोनी निवासी अमन उर्फ चिनू राजेंद्र सावरकर है.
जानकारी के मुताबिक अमन सावरकर अकोला में नीट की क्लासेस कर रहा था. अवकाश रहने के कारण अकोला से म्हैसांग मार्ग से दुपहिया पर सावार होकर वह दर्यापुर घर लौट रहा था. तब रामतीर्थ के पास सामने से आ रहे वाहन ने दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में अमन सावरकर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. अमन के माता-पिता यह जिला परिषद में शिक्षक है. रविवार 24 अगस्त को दोपहर में शोकाकुल वातावरण में अंतिम संस्कार किया गया. इस अवसर पर अखिल महाराष्ट्र प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा दर्यापुर व विविध शैक्षणिक, सामाजिक संगठना ने भावपूर्ण श्रध्दांजलि अर्पित की.

* आरोपी की तलाश जारी
शिकायत के आधार पर येवदा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपी की तलाश की जा रही है.
प्रफुल्ल गाडेकर, थानेदार येवदा.

Back to top button