रील बनाने के चक्कर में छात्र की मृत्यु
कोंढा कोसारा मुरूम खदान में गया था तीर्थराज

भंडारा/ दि. 7- जिले के सीनेगांव से सटे कोंढा कोसारा की मुरूम खदानों में रील बनाने गये कक्षा 12 वीं के छात्र तीर्थराज बरसागडे की पानी में डूबने से मौत हो गई. उसके दो अन्य साथी बाल- बाल बच गये. तीर्थराज ने पेड से पानी में छलांग लगाते समय का वीडियो बनाने का अनुरोध अपने साथियों से किया था. तीर्थराज ने पानी में कूदी मारी और वह डूब गया.
उसके मित्रों ने तत्काल गांव में फोन कर घटना की जानकारी दी. गांव के लोग और बरसागडे परिजन मौके पर पहुंचे. वहां पुलिस को बुलाया गया. बडे प्रयासों पश्चात तीर्थराज का शव निकाला गया. कक्षा 12 वीें के छात्र की मौत से गांव में सन्नाटा छा गया.





