डीपीएस अमरावती में विद्यार्थी अलंकरण समारोह

स्थापना दिवस पर आयोजन

अमरावती/दि.8-व्यवहार विकास दृष्टिकोण के तीन प्रमुख क्षेत्र हैं ज्ञान, कौशल और दृष्टिकोण एवं इसे चरितार्थ करते हुए शिक्षा क्षेत्र कि अग्रणी शिक्षण संस्था दिल्ली पब्लिक स्कूल ,अमरावती में प्रारम्भ से ही परिश्रम को अपना मूल सिद्धांत बनाया है. राणा एजुकेशन सोसाइटी द्वारा बुना गया सपना आज सफलतापूर्वक अपने स्थापना के 8 वें वर्ष में प्रवेशित हो चूका है. सोसाइटी पदाधिकारियों द्वारा स्थापित उच्च मापदंड यहां सदृश्य परिलक्षित है. विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विश्व स्तरीय सुविधाएँ विद्यमान होने के साथ ही बच्चों की नैसर्गिक प्रतिभा संवर्धन हेतु नियमित कक्षाएं उन्हें निपुण बनाती है. समय-समय पर दिल्ली पब्लिक स्कूल , अमरावती ने क्षेत्र में अपनी प्रतिष्ठता बनाते हुए कई पुरस्कार प्राप्त किये है। आज स्कूल के स्थापना दिवस पर विद्यार्थियों का अलंकरण समारोह का आयोजन भी हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राणा एजुकेशन सोसाइटी से सुनील राणा, अनुपमा सुनील राणा, अंजलि पाटिल तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल, अमरावती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डोलेंद्र पाटिल ने उपस्थित होकर सभी को शुभेक्षा देते हुए कहा की आप परिश्रम करो, शेष सोसाइटी विश्व स्तरीय सुविधाओं हेतु कोई कसर नहीं छोड़ेगी. मुख्य अतिथि सुनील राणा ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा की आप लोग बहुत अच्छा कर रहे हो परन्तु हमें अभी और आगे बढ़ाते जाना है, आप लोगों को संसाधन उपलब्ध करवाना हमारी जिम्मेदारी है, मगर आप अभी से अपने-2 लक्ष्य निर्धारित करो. आज ही के दिन स्कूल में विद्यार्थी अलंकरण समारोह द्वारा नवनिर्वाचित छात्र-छात्राओं का शपथ समारोह भी आयोजित हुआ.
इस विधि हेतु स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सर्वप्रथम अपने अपने लिए वोट अपील की, फिर सभी बच्चों ने पद हेतु खड़े हुए प्रतिनिधियों के लिये अपने मताधिकारों का प्रयोग किया जिसे की पूरी तरह से गुप्त रखा गया. बच्चों ने अभी से सीखा की किस तरह से मताधिकारों का प्रयोग करके अपने प्रतिनिधि को चुनाव प्रक्रिया से चुन सकते है. इस सम्पूर्ण प्रक्रियाओं से बच्चों ने अपने विवेक का उपयोग करके मताधिकार का महत्व समझा, जिससे की आने वाले समय में भी वे सर्वश्रेठ का चयन कर सकें. शैक्षणिक वर्ष 2025-26 हेतु हेड बॉय के रूप में शुभांशु पटले, हेड गर्ल अनुष्का निचत चयनित हुए. साथ ही स्कूल के छात्र -छात्रा वर्ग के स्पोर्टस छात्र कप्तान , कल्चरल कप्तान , स्कूल प्रीफेक्ट एवं हाउस कप्तान का भी चयन किया गया. इन सभी चयनित पदाधिकारियों ने पद, कर्तव्य की शपथ ली. इस अवसर पर शैक्षणिक सत्र 2024-25 के बेस्ट स्कॉलर्स बच्चों का सत्कार करके उन्हें भी बेजेस प्रदान किये गए. इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल, अमरावती के प्राचार्य हिमाद्रि सेखर देसाई ने सभी को सम्बोधित करते हुए स्कूल प्रयासों की जानकारी दी. उन्होंने बच्चों को स्कूल, अनुशासन , पढाई एवं उच्च चरित्र का महत्व भी समझाया. तथा राणा एजुकेशन सोसाइटी के पदाधिकारियों को यहाँ की सुविधाओं और सर्वदा साथ खड़े रहने की भावनाओं का धन्यवाद देते हुए आभार जताया. साथ ही आने वाले समय के लिए नित नए आयामों एवं उपलब्धियों के लिए पुनःश्च मेहनत करने का संकल्प दोहराया.

Back to top button