सिकलसेल ग्रस्त छात्रा की इर्विन अस्पताल में मौत
कारला की आश्रम शाला में रहकर कर रही थी पढाई

अमरावती/ दि.4 – धारणी प्रकल्प कार्यालय अंतर्गत अंजनगांव सुर्जी तहसील के कारला गांव स्थित अनुदानित आश्रम शाला में रहनेवाली अनिता रामसिंह बिबेकर नामक सिकलसेल ग्रस्त छात्रा की विगत 2 जुलाई को जिला सामान्य अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अनिता बिबेकर बुलढाणा जिला अंतर्गत संग्रामपूर स्थित शेंबा गांव की निवासी थी और कारला स्थित आदिवासी आश्रम शाला में कक्षा 10 वीं की छात्रा थी और उसकी सिकलसेल रिपोर्ट पॉजिटीव आई थी. जिसके चलते उसे जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर इलाज के दौरान अनिता बिबेकर ने दम तोड दिया. इसकी जानकारी मिलते ही धारणी प्रकल्प अधिकारी कार्यालय के प्रतिनिधि के तौर पर सहायक प्रकल्प शिक्षा अधिकारी जवाहर गाडवे तुरंत ही इर्विन अस्पताल में पहुंचे. पश्चात अनिता बिबेकर के शव को उसके परिजनों के हवाले किया गया. साथ ही आदिवासी आश्रम शाला व आदिवास विभाग के प्रकल्प कार्यालय द्बारा अनिता बिबेकर के परिवार को सानुग्रह अनुदान देने का आश्वासन दिया गया.
* अधिकारी व कर्मचारी मग्न थे सेवापूर्ती समारोह में, अन्यथा बच सकती थी जान
जानकारी के मुताबिक वाशिम जिले की मालेगांव तहसील अंतर्गत किन्हीराजा गांव स्थित शासकीय माध्यमिक आश्रम शाला के मुख्याध्यापक संगितराव गोतमारे के सेवापूर्ति समारोह में अमरावती आदिवासी विभाग के अधिकांश अधिकारी व कर्मचारी शामिल होने गए थे. यदी इसकी बजाय अनिता की नाजूक परिस्थिती की दखल लेते हुए उसे इलाज के लिए नागपुर अथवा किसी अन्य स्थान पर भर्ती कराया गया होता तो संभवता उसकी जान बच सकती थी. परंतु आदिवासी विकास विभाग की लापरवाही और गैर जिम्मेदारन काम के चलते अनिता को अपनी जान गवानी पडी. कक्षा 10 वीं की छात्रा अनिता रामसिंग बिबेेकर की सिकलसेल रिपोर्ट पॉजिटीव आयी थी. जिसे इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. प्रकल्प कार्यालय की ओर से एक प्रतिनिधि ने अनिता के घर पर भेंट दी. साथ ही अब जल्द ही अनिता के परिजनों को संस्था की ओर से 1 लाख तथा प्रकल्प कार्यालय की ओर से 1 लाख रुपए का सानुग्रह अनुदान प्रदान किया जाएगा.
– राहुल ठोंबरे, प्रभारी प्रकल्प अधिकारी, धारणी





