छात्राओं ने किसानों को कृषि तकनीक के बारे में दी जानकारी
कीट नियंत्रण संबंधी किया मार्गदर्शन

अमरावती/दि.4 – ग्राम माहुली जहागीर (विठ्ठापुर) में श्री शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय की छात्राओं ने किसानों को कृषि उपयोगी और फसलरोग नियंत्रण संबंधी जानकारी दी. तथा कीटनाशकों का सुरक्षित प्रयोग का प्रात्यक्षिक दिखाया. यह संपूर्ण उपक्रम श्री शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंद्रशेखर देशमुख के नेतृत्व में प्रा. मीरा ठोके, प्रा. प्रहेश देशमुख, प्रा. अर्चना झालटे, प्रा.कल्पना कुर्हाडे, प्रा. शीतल डगवार, प्रा. डॉ. नीरज निस्ताने और प्रा. मयूर गावंडे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. महाविद्यालय की छात्रा कृष्णा पाटिल, मुस्कान मुराई, कोमल बोरीवार, खुशी उपरीकर, समृद्धि सगणे, साक्षी धुमाले, सुहानी ठाकरे, अंजलि मोहोड, पूजा निकम, वंशिका देशमुख और सुहानी लोहकरे ने इस उपक्रम को ग्रामवासियों के सहयोग से सफल बनाया. इस उपक्रम से किसानों में सुरक्षित कृषि पद्धति और पर्यावरण पूरक कीट व्यवस्थापन संबंधी जागरूकता बढी. महाविद्यालय के कृषि विस्तार कार्य के एक हिस्से के रूप में चलाए गए इस उपक्रम की किसानों ने प्रशंसा की.





