कृषि महाविद्यालय की छात्राओं ने मनाया कृषि दिवस

अमरावती/दि.2-कृषिदिन निमित्त डॉ.पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ,अकोला संलग्नित पी.आर.पोटे पाटील कृषि महाविद्यालय के ग्रामीण कृषी कार्यानुभव कार्यक्रम अंतर्गत अंतिम वर्ष की छात्राओं ने वडगांव माहोरे में 1 जुलाई को कृषि दिन मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और हरित क्रांति के प्रणेता स्व.वसंतराव नाईक की प्रतिमा पर माल्यार्पण से की गई. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कृषिकन्या सानिका देशमुख, स्वाती वखरकर व दिव्या वैद्य ने प्रयास किए. कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे. इस कार्यक्रम अंतर्गत पी.आर.पोटे पाटील कृषी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अनिल ठाकरे व उप प्राचार्य नितेश चौधरी, कार्यक्रम समन्वयक प्रा. श्वेता देशमुख, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अदिती रजाने व विस्तार शिक्षण विभाग की प्रा.श्रद्धा देशमुख का मार्गदर्शन मिला.

Back to top button