पोटे इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने विद्यापीठ का किया शैक्षणिक दौरा
विविध विभागों को भेंट देकर ली जानकारी

अमरावती/दि.24 – शिक्षा में केवल पुस्तकी ज्ञान पर आधारित न होकर प्रत्यक्ष अनुभव से ही ज्ञान लेना यही वास्तविक शिक्षा होने का संदेश देते हुए पोटे इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 9वीं व 10वीं के विद्यार्थियों ने संगाबा अमरावती विद्यापीठ को शैक्षणिक भेंट दी. विद्यार्थियों ने विद्यापीठ परिसर में दाखिल होते ही विद्यापीठ प्रशासन की ओर से उनका स्वागत किया गया. इस भेंट में विद्यार्थियों को विद्यापीठ के सूक्ष्म जीवशास्त्र, भौतिकशास्त्र, प्राणीशास्त्र, रसायनशास्त्र जैसे विज्ञान विभागों की आधुनिक प्रयोगशाला भी दिखाई गई. विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह से प्रत्येक विभाग के उपकरण, प्रयोग व संशोधन प्रक्रिया की जानकारी हासिल की. विशेष रूप से प्र-कुलगुरु डॉ.महेंद्र ढोरे ने विद्यार्थियों से चर्चा की. उन्होंने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि, इस प्रकार की भेंट के कारण शालेय जीवन में संशोधन में रुचि उत्पन्न होती है और करियर के लिए योग्य दिशा मिलती है. उन्होंने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और विज्ञान विषय में करियर के अवसरों के संदर्भ में मार्गदर्शन भी दिया. इसके बाद विद्यापीठ के विविध प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों को उनके विभाग की जानकारी दी और कुछ लघुप्रयोग भी विद्यार्थियों को करके दिखाए. विद्यार्थी और शिक्षक इस अनुभव से भावुक हो गए. ग्रंथालय की पुस्तक संपदा व डिजिटल लाइब्रेरी देखते समय विद्यार्थियों ने इसमें विशेष रूचि दिखाई दी. अमरावती विद्यापीठ के इस शैक्षणिक भेंट में शाला की मुख्याध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित थे. मुख्याध्यापक ने विद्यापीठ प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहा कि यह दौरा विद्यार्थियों के लिए निश्चित ही प्रेरणादायी रहेगा. विद्यार्थियों ने भी अपने मनोगत में इस शैक्षणिक भेंट से काफी कुछ स्ीाखने को मिला, ऐसा कहा. हमने आज विज्ञान के वास्तविक अर्थ को अनुभव किया.





