से्नयुलर हाईस्कूल की छात्राओं ने बाजी मारी
९४.११ फीसदी रहा परीक्षा परिणाम

प्रतिनिधि/दि.३०
अमरावती – महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल द्बारा ली गई १० वीं की परीक्षा में से्नयुलर उर्दु हाईस्कूल की छात्राओं ने सफलता प्राप्त की. इन छात्राओं ने कायनाथ रुश्मीया इरफान चउस ने ८५.४, आयशा मिरजा अजहर बेग ने ८३.४, तजबिया परवीन अब्दूल रहीम ने ८३.२०, जनदेरिया अनम मोहम्मद ऐजाज ने ७९.६, फायजा सिद्धिक अनवर खान ने ७८, अनम अंजुम अब्दूल मुश्ताख ने ७७.४, उजमा परवीन अखिल खान ने ७६.८०, सुमैया अंजुम शेख युनूस ने ७७.६०, सरवैय्या अंजुम मो. सलिम ने ७५.६, लायबा अनम सैय्यद मोबीन ने ७५.४, गजाला परवीन शेख करीम ने ७४.६, विरवत आयशा आसिफ खान ने ७४, शिबा परवीन अनीस खान ने ७३ फीसदी अंक प्राप्त किये. उसी प्रकार मुनवर ताज मो. सलिम ने ७४, शेख सोहेल शेख मजिद ने ७१.८०, मुस्कान परवीन रहिम खान ने ७१, सबिया अंजुम अब्दूल सलीम ने ७०.६०, अब्दूल तालीम जावेद खान ने ६९.४, जाईद हुसैन आबिद हुसैन ने ७०.६० फीसदी अंक प्राप्त किये. विद्यार्थियों की इस सफलता पर शाला के सचिव मुख्याध्यापक शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों का अभिनंदन कर उन्हें उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया.





