शिवाजी शाला के छात्रों ने लिए बैंकिंग के पाठ

मोर्शी/दि.26 -शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला मोर्शी के विद्यार्थी अपने शैक्षणिक कार्य के साथ अन्य उपक्रम में भी उत्साह से सहभागी होते है. हाल ही में शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला के छात्रों ने हाल ही में अमरावती जिला मध्यवर्ती बैंक को भेंट देकर वहां के बैंकिंग कार्यों की जानकारी प्राप्त की. विद्यालय के मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख व उपमुख्याध्यापक मिलिंद ढाकुलकर छात्रों को हमेशा नवोपक्रम के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करते है. छात्रों को आर्थिक कामकाज व बैंकिंग व्यवहार की जानकारी मिलने के उद्देश्य से इस क्षेत्र भेंट का आयोजन किया गया था. इस समय छात्रों के साथ डी. डी. सुखदेव, मंगेश मरस्कोले उपस्थित थे. इस दौरान अमरावती जिला मध्यवर्ती बँक के व्यवस्थापक खडकर तथा बैंक के अन्य कर्मचारियों ने बैंक की स्थापना से लेकर तो अब तक बैंक ने किए उत्कृष्ट कामकाज की जानकारी दी. तथा बैंक के प्रत्येक विभाग के बारे में बताया. इस अध्ययन दौरे के लिए विद्यालय के मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख, उपमुख्याध्यापक मिलिंद ढाकुलकर का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन मिला.

 

Back to top button