छात्रों ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित

अमरावती/दि.2 – मार्डी रोड स्थित सेंट जॉजेस इंग्लिश स्कूल में 26 जुलाई को कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों द्वारा कारगिल विजय दिवस मनाया गया. इस अवसर पर छात्रों ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, जिसके बाद शहीदों को मौन श्रद्धांजलि दी गई. छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत, स्लोगन और भाषण दिए, जिसमें कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना के अदम्य साहस और बलिदान को याद किया गया. छात्रों ने बताया कि कैसे भारतीय सैनिकों ने विषम परिस्थितियों और दुर्गम इलाकों में भी पाकिस्तानी सेना को धूल चटाई. कार्यक्रम में, छात्रों ने शानदार नृत्य प्रदर्शन द्वारा कारगिल युद्ध के इतिहास और महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि कैसे 1999 में पाकिस्तान ने धोखे से भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी, और कैसे भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय के तहत उन्हें खदेड़ दिया. कार्यक्रम के अंत में, विद्यालय के मुख्याध्यापक फादर राजेश ने अपने उद्बोधन में छात्रों से देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने और शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखने का आह्वान किया. कार्यक्रम की सफलता के लिये व्यवस्थापक फादर अनुज, निशा दुबे, सोनाली गुलालकरी, श्रद्धा गब्बर, ज्योत्सना खंडारे, अक्षय धुले, शैलेश डोंगरदीवे, राजेश शेलोटकर एवं अन्य शिक्षकगणों की सहभागिता रही.

Back to top button