10वीं कक्षा पास होने वाले छात्रों का किया सत्कार
पूर्व पार्षद शेख इमरान का उपक्रम

बडनेरा/दि.16– हाल ही में सीबीएससी कक्षा10वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा हुई. जिसमें बडनेरा शहर के कई विद्यार्थियों ने अच्छे नंबरों से पास होकर अपने माता-पिता, परिसर व शहर का नाम रौशन किया है. इन सफल विद्यार्थियों का शहर के पूर्व पार्षद शेख मोहम्मद इमरान और उनके गु्रप की ओर से सत्कार किया गया व उज्जवल भविष्य की कामनाएं की गई.
कक्षा 10वीं में पास होने वाले शेख हातिम शेख इब्राहिम 96.8% , अलबर अब्दुल्लाह अतहर जमील सर 85.8% अंक दोनों छात्रओं ने हासिल किए. इन दोनो ही छात्रों ने बडनेरा का नाम रौशन करने पर शानदार सत्कार किया गया. इन दोनों का सत्कार करते समय शेख मोहम्मद इमरान के साथ हाजी अब्दुल ज़ाकिर, मोहम्मद शहज़ाद टेलर, सय्यद शादाब सुर, हाजी तनवीर खान, मोहम्मद शकील, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद नुस्ताहिब, सय्यद खालिद अली, मोहम्मद जीशान, मोहम्मद फुरकान, अब्दुल अतीक आदि उपस्थित थे. सभी ने दोनो छात्रों को आने वाले भविष्य उज्वल होने के लिए दुआ की.





