छात्रों ने मराठी संस्कृति की समृद्ध परंपरा का किया जतन
शासकीय अभियांत्रिकी में मराठी भाषा दिन उत्सव

अमरावती/दि.11 – शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के एनएसएस यूनिट द्वारा अभिजात मराठी भाषा दिन निमित्त काव्यरंग 2025 यह विशेष कार्यक्रम सिविल विभाग के ए.व्ही. हॉल में बडे ही उत्साह से संपन्न हुआ. मराठी भाषा के गौरव का अनुभव करते हुए छात्रों ने मराठी कविताओं की प्रस्तुति देकर मराठी संस्कृति की समृद्ध परंपरा का जतन किया. कार्यक्रम की शुरुआत सभी मान्यवरों के स्वागत की गई. इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रा. शीतल बिजवे, समन्वयक प्रा. प्रशांत पाईकराव, प्रा. शर्मा, हर्षा रेवतकर आदि मान्यवरों की उपस्थिति रही. कार्यक्रम दौरान अभिजात मराठी भाषा मंच के चिह्न का अनावरण किया गया. यह चिह्न एनएसएस स्वयंसेवक ओम बाबर ने तैयार किया था. काव्यरंग में प्रथम पुरस्कार ओम बाबर, द्वितीय आकांक्षा देशमुख और तृतीय पुरस्कार हर्षदा वैद्य ने प्राप्त किया.





