कैरीऑन लागू करने के लिए विद्यार्थियों का धरना
शासकीय अभियात्रिकी महाविद्यालय का मामला, कॉलेज प्रशासन पर आरोप

अमरावती /दि.15 – स्थानीय सरकारी अभियांत्रिकी महाविद्यालय में करीब 200 से 250 विद्यार्थियों ने कैरीऑन की मांग को लेकर सोमवार की रात प्राचर्य कार्यालय के सामने धरना दिया. विद्यार्थियों का आरोप है कि विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति(एनईपी) के तहत सभी विद्यार्थियों को सीधे कैरी-ऑन की सुविधा देने का निर्णय लिया था, लेकिन महाविद्यालय प्रशासन इसे लागू नहीं कर रही हैें. सूचना के अनुसार रात करीब 10 बजे गाडगे नगर पुलिस ने विद्यार्थियों को उठाकर हॉस्टल या घर भेज दिया. इसके बाद विद्यार्थियों ने मंगलवार 14 अक्तूबर को अनशन करने की अनुमति प्रापत करने और सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधीश और डीसीपी गणेश शिंदे को ज्ञापन सौंपा.
जानकारी मिली है कि विद्यार्थियों का कहना है कि कैरी ऑन की अनुमति न मिलने के काराण उनके शैक्षणिक वर्ष पर गंभीर प्रभाव पडने की आशंका है. कई छात्रों का आगे का करियर भी प्रभावित हो सकता है. इसलिए उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन से तत्काल ठोस समाधान निकालने और विश्वविद्यालय के आदेश को सभी विभागों में लागू करने की मांग की. धरना स्थल पर छात्र बडी संख्या में उपस्थित थे. विद्यार्थियों का महाविद्यालय परिसर में आंदोलन शुरू हैं. आज इस आंंदोलन का तीसरा दिन है. उन्होंने इस बाबत जिलाधिकारी कार्यालय को ज्ञापन भी सौंपा.
* काउंसिल को भेजा है प्रस्ताव
विवि द्बारा कैरी ऑन का आदेश सीधे महाविद्यालय में लागू नहीं होता. महाविद्यालय स्वायत्त संस्था होने के कारण इस विषय में अकादमिक काउंसिल को प्रस्ताव भेजा गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि छात्रो का आरोप है कि हॉस्टल खाली करवाने को कहा गया है. ग्रीष्मकालीन परीक्षा पूरी हो चुकी है और अब उत्तीर्ण छात्रों के नाम भी हॉस्टल की प्रतीक्षा सूची में है.
– आशीष महल्ले, प्राचार्य गर्वमेंट इंजीनियरिंग





