छात्र मां जिजाऊ माँ व स्वामी विवेकानंद के विचार अपनाएं
डॉ. नितिन खर्चे ने किया आह्वान

धामणगांव रेलवे/दि.14 -श्रीराम शिक्षण संस्था धामणगांव रेलवे द्वारा स्वर्गीय नंदलाल लोया कन्या विद्यालय व श्रीराम कनिष्ठ महिला महाविद्यालय में राजमाता जिजाऊ व स्वामी विवेकानंद जयंती निमित्त यवतमाल अर्बन बैंक के अध्यक्ष डॉ.नितिन खर्चे का व्याख्यान आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीराम शिक्षण संस्था के कोषाध्यक्ष प्रमोद मुंधडा ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में संचालक विलास कडू, नागपूर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सामाजिक समरसता के विदर्भ प्रांत आयाम प्रमुख सुभाष पुसदकर, कामगार कल्याण केंद्र के केंद्र प्रमुख गजानन सोनटक्के, प्राचार्य अर्चना राऊत, कमल छांगाणी, मुख्याध्यापिका नंदा नांदुरकर उपस्थित थे. अपने व्याख्यान में डॉ. नितीन खर्चे ने कहा कि, छात्रों ने माँ जिजाऊ आईसाहेब और स्वामी विवेकानंद के विचार अपनाने की जरूरत है. ज्ञान, चरित्र, एकता, राष्ट्रीयता, संस्कार, संस्कृती तथा भारतीय परंपरा जिजाऊ व स्वामीजी के कार्य से दिखती है.
अध्यक्षीय भाषण में प्रमोद मुंधडा ने कहा कि, छात्रों ने स्वामीजी व जिजाऊं के पदचिन्ह पर ही चलने पर जीवन निश्चित ही सर्वगुणसंपन्न व होगा और राष्ट्रभक्ति निर्माण होगी. प्रस्तावना गजानन सोनटक्के ने की. परिचय कमल छांगाणी ने दिया. कार्यक्रम का संचालन संजय जाधव ने किया. आभार वृंदा जोशी ने माना.





