विद्यार्थियों ने हमेशा गुरुओं का सम्मान करना चाहिए

पूर्व प्राचार्य गणेश चांडक का प्रतिपादन

* विद्यानिकेतन सीबीएसई स्कूल में गुरुपूर्णिमा उत्सव
धामणगांव रेलवे /दि.17 – विद्यार्थियों ने हमेशा अपने गुरुओं का सम्मान करना चाहिए, ऐसा प्रतिपादन सेफला हाईस्कूल के पूर्व प्राचार्य गणेश चांडक ने किया. वे स्थानीय विद्यानिकेतन सीबीएसई स्कूल में आयोजित गुरुपूर्णिमा उत्सव के दौरान बोल रहे थे.
विद्यानिकेतन सीबीएसई स्कूल में गुरुपूर्णिमा उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर शाला के संचालक राजेंद्र जोशी, प्राचार्य रवि देशमुख, उपप्राचार्या साईं निरजा आदि मंच पर उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान शाला के संचालक राजेंद्र जोशी के हस्ते सभी शिक्षकों को भेंटवस्तू प्रदान की गई. इस समय ज्ञानदा देशमुख व नेहा बोरुडे ने विद्यार्थियों को गुरुपूर्णिमा का महत्व विषद किया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक शिक्षक मोहन यादव ने व संचालन रंजुश्री शेंडे ने किया तथा आभार मधुकर निखार ने माना.

Back to top button