परसों महफिल में स्टुडियो एस
होम डेकोर और दीए, लालटेन की प्रदर्शनी

अमरावती/ दि. 22- होटल ग्रैंड महफिल के पर्ल हॉल मेंं परसो 24 सितंबर को सुबह 11 से रात 9 बजे तक स्टूडियो एस प्रदर्शनी का आयोजन इस वर्ष भी किया गया है. यह जानकारी सुजाता बियाणी ने दी और बताया कि होम डेकोर, फर्निचर, ज्वेलरी, आकर्षक दीए. लालटेन और अन्य कई वस्तुएं इस प्रदर्शनी में शामिल है. उन्होंने बताया कि अमरावतीवासी ने हमेशा प्रदर्शनी को बढिया रिस्पॉन्स दिया है. अब तक चार प्रदर्शनी व विक्री के आयोजन यहां सफल रहे हैं. इस वर्ष भी बिल्कुल नये कलेक्शन के साथ स्टूडियो एस आ रहा हैं.





