भारतीय जनता पार्टी के सुभाष श्रीखंडे की ‘स्टंटबाजी’

1 हजार रूपये की चिल्लर लेकर पहुंचे भाजपा कार्यालय

* प्रभात क्रं. 12 विवेकानंद कॉलनी से की दावेदारी
अमरावती /दि.12 – भारतीय जनता पार्टी में आवेदन उठाने वाले तथा भरने वालो की संख्या दिनों दिन बढने लगी है. ऐसे में अगर इच्छुकों को अपने नाम याद रखवाना है तो कुछ हटके करना होगा. इसी सोच के साथ गुरूवार को प्रभात क्र.12 विवेकानंद कॉलनी से दावेदारी करते हुए भाजपा के निष्ठावान तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक सघं के समर्पित स्वंयमसेवक तथा अर्थिक रूप से संपन्न सुभाष श्रीखंडे स्टंटबाजी करते हुए भाजपा कार्यालय चिल्लर 1 हजार रूपये लेकर पहूंचे और आवेदन उठाया.
उनके पास चिल्लर देखकर सभी आश्चर्यचकित हुए. राजापेठ स्थित भाजपा कार्यालय में गुरूवार की सुबह 11ः15 बजे 1 हजार रूपए की चिल्लर लेकर पहुंचे तिवसा निवासी सुभाष श्रीखंडे वर्तमान में विवेकानंद कॉलोनी प्रभाग में रह रहे है. उन्होंने इस बार चुनाव में सभी के लिए एक यादगार पल के रूप में एक ऐसा कारनामा किया है. जो सभी को याद रहेगा.
उन्होने प्रभाग क्र. 12 के सर्वसाधारण संवर्ग के लिए आवेदन उठाया. भाजपा व्दारा इस संवर्ग के लिए 1 हजार रूपये आवेदन शुल्क रखा गया था. जिसमें उन्होने 1 हजार रूपये के 1 रूपये से लेकर 2 रूपये, 5 रूपये, 10 रूपये,20 रूपये, के सिक्के लाकर सभी को झटका दिया. उन्होंने न केवल चिल्लर दी बल्कि आवेदन भी लिया. हालाकि पहले उनसे चिल्लर लेने से इनकार किया गया. लेकिन उन्होंने ‘भारतीय जनता पार्टी चा का विजय असो’ का नारे देते हुए चिल्लर देकर ही आवेदन लेकर जाउंगा यह कहते हुए. आवेदन मांगा.
बता दे कि सुभाष श्रीखंडे यह राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के पूर्णकालीक स्वयंसेवक रह चुके है. और वे कई सालो से भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय पदाधिकारी के रूप में कार्यरत है. उनके पास हमेशा तिवसा, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की जिम्मेदारी रही है. इसके अलावा उन्हे बुलढाणा जिले में करीब 2 सालो तक भाजपा के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी सौपी गई थी. जिसे उन्होंने बखुबी निभाई अब वे मनपा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे है. जिसके चलते उन्होने गुरूवार को चिल्लर की स्टंटबाजी करते हुए इसका विडीयो भी सोशल मीडीया पर वायरल किया.
गौरतलब हैं. की साल 2017 में हुए मनपा चुनाव के दरमियान एसआरपीएफ-वडाली प्रभाग क्र.9 से बाबा मनवटकर इस भाजपा के निष्ठावान पदाधिकारी ने भी चिल्लर लाकर लोगो को आश्चर्यचकित कर दिया था. उस समय भाजपा व्दारा आवेदन शुल्क 2 हजार रूपये रखा गया था. जिसमें उन्होने 2 हजार रूपये की चिल्लर कार्यालय में लाई थी. भाजपा कार्यालय के लिए हर चुनाव में इस प्रकार की स्टंटबाजी करने वालो की उपस्थिती भले ही नही है. लेकिन सुभाष श्रीखंडे जैसे जमीनदार और आर्थिक रूप से संपन्न व्दारा इस प्रकार चिल्लर लाकर जो आश्चर्य का धक्का दिया है. वह सभी को चौकाने वाला रहा.

Back to top button