अमरावती खविसं को उपनिबंधक का नोटिस
व्यवस्थापक को कागदपत्र, खुलासे के साथ 21 अगस्त को उपस्थित रहने की सूचना

अमरावती /दि. 13 – नाफेड की स्थानीय खरीदी-बिक्री सहकारी समिति द्वारा तुअर की बिक्री में अनियमितता के कारण सरकार ने 15 अप्रैल, 2025 को संस्था को काली सूची में डाल दिया था. इसके बावजूद संस्था ने तुअर की खरीद की. शिकायत के अनुसार, उप-पंजीयक ने प्रबंधक को नोटिस जारी कर 21 तारीख को स्पष्टीकरण और संबंधित दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने को कहा है.
पिंपलखुटा के मनोज शंकरराव अर्मल ने डीडीआर में शिकायत की थी. इसके बाद डीडीआर ने अमरावती तहसील के उप-पंजीयक को पत्र भेजकर जांच का आदेश जारी किया था. अब खंबायत ने जांच शुरू कर दी है और अमरावती खरीदी- बिक्री संघ व्यवस्थापक को एक पत्र दिया गया है. वीसीएमएफ ने नाफेड के लिए सोयाबीन की खरीद हेतु अमरावती खरीदी-बिक्री संघ को उप-एजेंट नियुक्त किया था. संस्था द्वारा अनियमितताओं के कारण, उक्त संस्था को काली सूची में डालने का आदेश दिया गया था. फिर भी, उसी संस्था ने गारंटी मूल्य पर तुअर खरीदी. अर्मल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि काली सूची में डाले जाने के बाद से संस्था के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
* व्यवस्थापक से खुलासा मांगा है
अर्मल की शिकायत और डीडीआर के पत्र के अनुसार, क्रय-विक्रय टीम के प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा गया तथा उन्हें संबंधित दस्तावेजों के साथ 21 तारीख को उपस्थित होने का पत्र दिया गया.
-सुधीर खंबायत, उप रजिस्ट्रार, अमरावती





