संचारबंदी के बावजूद जमकर चल रही ग्राहकी

-
प्रशासन ने दिये है केवल होम डिलीवरी के आदेश
-
आदेशों का खुलेआम हो रहा उल्लंघन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.19 – इस समय अमरावती जिले में आगामी 22 मई तक कडी संचारबंदी लागू की गई है. जिसकेे तहत जीवनावश्यक वस्तुओें की दुकानों को केवल होम डिलीवरी करने की अनुमति दी गई है और आम नागरिकों को किसी भी तरह की खरीददारी हेतु घर से बाहर निकलने से मना किया गया है. किंतु इसके बावजूद भी जहां एक ओर लोेगबाग अपनी जरूरतों का सामान खरीदने हेतु घरों से बाहर निकल रहे है, वहीं दूसरी ओर संचारबंदी के बावजूद कई दुकानदार अपनी दुकानें पूरी तरह से खुली रखते हुए जमकर ग्राहकी कर रहे है. यह सीधे-सीधे संचारबंदी के नियमों का उल्लंघन है. किंतु बावजूद इसके शहर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों में यह उल्लंघन खुलेआम जारी है और कडे प्रतिबंध जारी रहने के बाद भी शहर की सडकों पर लोगोें की जबर्दस्त आवाजाही दिखाई दे रही है.





