बॉक्सिंग स्पर्धा में बॉर्न टू विन बॉक्सिंग अकादमी की महिला खिलाडियों का सुयश
राज्यस्तर पर 5 पदक जीतकर किया शहर का नाम रोशन

* पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने किया सम्मानित
बडनेरा/ दि. 11 – स्थानीय बॉर्न टू विन बॉक्सिंग अकादमी की महिला खिलाडियों ने कैटेड क्यूब और जुनियर श्रेणी में 5 पदक जीतकर जिले और शहर का नाम रोशन किया.
हाल ही में राज्यस्तरीय बॉक्सिंग स्पर्धा का आयोजन जलगांव में किया गया था. जिसमें अकादमी कोच विश्वास पवार के मार्गदर्शन में अकादमी की महिला खिलाडियों ने सहभाग लिया था. इस स्पर्धा में शुभ्रा रेवतकर, एंजेल मेश्राम, आराध्य सरोदे ने रजत पदक तथा शौर्य बोंडाणे ने व आलिया बारसे ने कांस्य पदक हासिल किया था. इन महिला खिलाडियों की शानदार जीत पर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने सम्मानित किया और उन्हें आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.





