वलगांव रोड पर अचानक चक्काजाम

बिजली सब स्टेशन की मांग लेकर एमआईएम अडा

* सडक पर हुई जोहर की नमाज, मनपा से लिखित में मांगा आश्वासन
* हिटलरशाही नहीं चलेगी का नारा
अमरावती/ दि. 10- ऑल इंडिया मजलिस – ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआयएम) ने ट्रांसपोर्ट नगर वलगांव रोड के मार्केट के सामने आज पूर्वान्ह 11 बजे से शहराध्यक्ष हाजी इरफान के नेतृत्व में अचानक एक ओर का रास्ता रोक आंदोलन शुरू कर दिया. उन्होंने कंपोस्ट डिपो हटाकर प्लेग्राउंड की जगह पर बिजली सब स्टेशन स्थापित किए जाने की मांग कर आक्रमक तख्तियां लहराई. आयुक्त मैडम से मौके पर आकर लिखित आश्वासन की मांग कर दोपहर में तीन घंटे तक आंदोलन जारी रखा था. एमआयएम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सडक पर ही जोहर की नमाज अदा की. उन्होंने आंदोलन लिखित आश्वासन तक जारी रखने की घोषणा कर रखी थी. महापालिका के अनेक अधिकारी वहां पहुंचे. उन्होंने संबंधित मैदान पर बिजली सब स्टेशन की मांग मान्य कर ली थी. किंतु आंदोलनकारी अडे हुए थे.
वलगांव रोड के एक ओर का मार्ग अवरूध्द कर हाजी इरफान और कार्यकर्ता सडक पर लेट गये थे. उपाध्यक्ष मो. इकबाल, सचिव शहजाद खान, हाफीज ताहेर, मौलवी इकराम, अब्दुल हमीद, इकबाल साहिल, अब्दुल मतीन, जाहीद भाई, शेख सादिक, अनीस भाई, फारूक भाई, जफर भाई, सै. अशफाक, शेख सलीम, सैयद अयान, आबिद पठान, शेख अयाज, शेख इस्माइल, वसीमुद्दीन के अलावा फिरोज कुरेशी, राजा भाई, हाफीज रईस और अमीन भाई सहित सैकडों आंदोलनकारी डटे हुए थे. हाथों में आक्रमक नारों की तख्तियां सभी ने ले रखी थी. बार- बार एक दूसरे का जोश बढाने नारे लगाए जा रहे थे.

Back to top button