बिल्डर पीयूष निबजिया का आकस्मिक निधन
दवा खरीदते समय राजकमल चौक फुटपाथ पर गश खाकर गिरे

* डॉक्टर्स की आशंका, कार्डिक अरेस्ट हुआ हो
अमरावती/ दि. 6- शहर में एक के बाद एक अनेक युवा अचानक दिल के घातक दौरे के शिकार सर्दियों के इन दिनों में हो रहे हैं. पिछले माह जवाहर रोड की प्रसिध्द दुकान के संचालक, कंवर नगर के प्रसिध्द फूल व्यवसायी के आकस्मिक निधन के बाद ताजा दु:खद समाचार शहर के प्रसिध्द बिल्डर पीयूष रूपचंद निबजिया का आया है. वे गत शाम राजकमल चौक के पास दवाईयां खरीदते समय अचानक फुटपाथ पर गिर गये. उन्हें लेकर लोग बाग अस्पताल लेकर दौडे. किंतु घातक व तीव्र हार्ट अटैक की वजह से 65 वर्षीय निबजिया की मृत्यु हो जाने की जानकारी डॉक्टर्स ने दी.
उनके मित्रों और करीबियों के साथ- साथ सभी के लिए निबजिया का इस प्रकार आकस्मिक निधन धक्कादायक है. बताया गया कि पीयूष निबजिया का कुछ समय पहले एनजीओ प्लॉस्ट हुआ था. वे शहर के डीपीएस स्कूल के पास रवि किरण नगर के सुमेर कलश अपार्टमेंट में रहते थे. वे शुक्रवार शाम राजकमल चौक पर दवा खरीद रहे थे. इस समय गिर गये. अंबा पेठ के अस्पताल में ले जाते ही डॉक्टर्स ने मृत करार दिया. उनके हार्ट फेल हो जाने की चर्चा बताई गई. उनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर 1 बजे निवास स्थान रवि किरण नगर से निकाली गई. बडी संख्या में शहर के गणमान्य और प्रतिष्ठित लोग पीयूष निबजिया की अंतिम यात्रा में सहभागी हुए. वे अपने पीछे पत्नी प्रा. शैला निबजिया, पुत्र और पुत्री सहित परिवार छोड गये हैं.





