अमरावती के सुदर्शनजी गांग को दर्पणकार बालशास्त्री जांभेकर पुरस्कार
शिर्डी के होटल शांतिकमल में आयोजित किया गया था समारोह

अमरावती/दि.7 – साईं बाबा की पावन नगरी शिर्डी में आज आयोजित भव्य समारोह में अमरावती के प्रसिद्ध समाजसेवक व उद्योजक श्री सुदर्शनजी गांग को प्रतिष्ठित दर्पणकार बालशास्त्री जांभेकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. सामाजिक, धार्मिक एवं व्यावसायिक क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया. यह पुरस्कार डॉ. श्री मकरंद देशपांडे, साईं बाबा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरक्ष गाडीलकर, जिला सूचना अधिकारी श्री पाटिल सहित अनेक मान्यवरों की उपस्थिति में प्रदान किया गया.
सुदर्शनजी गांग पिछले कई दशकों से शिक्षा, स्वास्थ्य, जलसंवर्धन, गौसेवा, पर्यावरण संरक्षण, आदिवासी व जरूरतमंद विद्यार्थियों के शिक्षण, अन्नदान तथा आपदा राहत जैसे अनेक सामाजिक उपक्रमों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. वे समाजसेवा को जीवन का व्रत मानते हुए निरंतर जनकल्याण के कार्य कर रहे हैं. दैनिक समाचार पत्र से बातचीत में प्रदीप जैन ने कहा कि सुदर्शनजी न केवल सफल उद्योजक हैं, बल्कि मानवीय मूल्यों, ईमानदारी और सामाजिक दायित्व निभाने वाले आदर्श व्यक्तित्व भी हैं. उन्होंने व्यवसाय और समाजसेवा दोनों क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य किया है. भारतीय जैन संगठन में ग्राम सचिव से लेकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तक विभिन्न पदों पर रहकर उन्होंने संगठनात्मक क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है. सहकारी बैंकिंग क्षेत्र में भी उनके नेतृत्व में कई संस्थाओं ने प्रगति की है. इससे पूर्व उन्हें बीजेएस रत्न पुरस्कार, महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार, समाज गौरव पुरस्कार, अहिंसा अवॉर्ड, भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर उद्योजक सेवा पुरस्कार सहित अनेक प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा जा चुका है. यह सम्मान उनके दीर्घकालीन समाजोपयोगी कार्यों की पहचान है, जिस पर अमरावती सहित पूरे राज्य में हर्ष व्यक्त किया जा रहा है.
* सामाजिक क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मान
दर्पणकार बालशास्त्री जांभेकर जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्बारा आयोजित इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड-2026 में सुदर्शन पुखराज गांग (जैन) को समाजिक क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट एवं प्रेरणादायी योगदान के लिए सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार शिर्डी स्थित होटल शांतिकमल में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ महेंद्र देशपांडे, साई बाबा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरक्ष गाडीलकर, पाटिल जिला माहिती अधिकारी आदि अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही. श्री गांग को मिले इस सम्मान पर विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक एवं पत्रकारिता जगत से जुडे लोगों ने उन्हें बधाई दी और उनके कार्यों की सराहना की.





