त्यौहारों पर शक्कर होगी महंगी

दाल और तेल में भी बढोतरी के संकेत

अमरावती /दि.12 – श्रावण माह की शुरुआत होते ही बाजारों में शक्कर के भाव में तेजी आने के संकेत दिखाई देने लगे है. फिलहाल खुदरा बाजार में शक्कर औसतन 45 रुपए किलो बेची जा रही है. त्यौहारों के दिनों में बढती मांग, मौसम में बदलाव और अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियों के कारण शक्कर के भाव और बढने की संभावना व्यापारी और विशेषज्ञ व्यक्त करने लगे है.

* शक्कर मूल्य वृद्धि का कारण?
श्रावण, गणेशोत्सव और आगामी त्यौहार की पृष्ठभूमि पर मांग में बढोतरी, गन्ने के उत्पादन पर मौसम विभाग का परिणाम, अंतर्राष्ट्रीय बाजार की मूल्य वृद्धि और थोक विक्रेताओं द्वारा जमाखोरी की संभावना के कारण अगस्त माह के अंत में और सितंबर माह के शुरुआत में शक्कर के भाव प्रति किलो 50 से 52 रुपए तक पहुंचने की संभावना है.

* दाल, तेल के भाव भी बढने के संकेत
केवल शक्कर ही नहीं बल्कि तुअर दाल, मूंग, मसूर जैसी दाल के मूल्य में भी उतार-चढाव होने की संभावना है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दालों की कीमतो में तेजी का सीधा असर घरेलू बाजार पर पड रहा है. थोक कीमतो में पहले ही 5 से 8 रुपए प्रति किलो बढोतरी देखी जा रही है. इसके अलावा खाद्य तेल के भाव आयात खर्च, डॉलर विनिमय दर और आपूर्ति की कीमते भी बढ सकती है. त्यौहारो के मौसम में नागरिकों को महंगाई की मार झेलनी पड रही है.

* ग्राहकों के लिए सलाह
विशेषज्ञों की सलाह है कि, त्यौहारो के पूर्व ही आवश्यक शक्कर, दाल और तेल का स्टॉक कर ले. ताकि बाद में मूल्य वृद्धि का असर न हो.

* अनाज के दाम बढे
बाजार में अनाज के भाव दिनोंदिन बढते जा रहे है. चावल, गेहूं, दाल, तेल जैसे हर दिन के इस्तेमाल की वस्तुओं के भाव काफी बढ गए है. पेट्रोल, डीजल और गैस की मूल्य वृद्धि के कारण वस्तुओं के मूल्य पर असर हो रहा है. त्यौहारों के मौसम में वस्तुओं के भाव बढने की परंपरा रही तो भी इस बार महंगाई आम नागरिकों की कमर तोड रही है.

Back to top button