मनपा के ठेका कर्मी की आत्महत्या

घर में लगाई फांसी, बडनेरा मालीपुरा की घटना

अमरावती /दि.14– एक 38 वर्षीय युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना बडनेरा शहर के जुनीबस्ती मालीपुरा परिसर में शनिवार की रात घटित हुई. मृतक कर्मचारी का नाम नवल सुरेश बोबडे है.
नवल बोबडे यह अमरावती मनपा में जन्म-मृत्यु विभाग में ठेका कर्मी था. शनिवार 12 जुलाई को अवकाश रहने से नवल बोबडे अपने ्रघर में ही था. सुबह स्नान करने के बाद वह घर के बाद निकला. दोपहर 1 बजे घर लौटने के बाद उसने खाना खाया. पश्चात अपने दूसरी मंजिल के कमरे में चलाया गया. शाम 7 बजे के बाद भी वह कमरे से बाहर न आने के कारण उसे बुलाने के लिए पिता सुरेश बोबडे गए. तब कमरे का दरवाजा भीतर से बंद रहने के कारण उसे अनेक आवाज दिए. लेकिन कोई प्रतिसाद नहीं मिला. तब तक परिसर के नागरिक जमा हो गए. उन्होंने दरवाजा तोडकर भीतर प्रवेश किया तब नवल फांसी पर लटका हुआ दिखाई दिया. घटना की जानकारी जुनीबस्ती में फैलते ही नवल के निवासस्थान पर नागरिकों की भारी भिड जमा हुई. जानकारी मिलने पर बडनेरा पुलिस का दल भी घटनास्थल आ पहुंचा. पंचनामा कर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. नवल बोबडे की आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button