सुलभा खोडके ने रखा औचित्य का मुद्दा
मेडिकल कॉलेज की जगह बदलें

* नागपुर हाईवें पर कृषि विद्यापीठ की जगह का सुझाव
अमरावती/ दि. 17- अमरावती की विधायक सुलभा संजय खोडके ने आज सदन में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय की जगह कोंडेश्वर रोड के आदिलाबाद की बजाय नागपुर रोड के कृषि विद्यापीठ की जगह पर करने का पुरजोर अनुरोध राज्य सरकार से किया. खोडके ने सदन में कहा कि वर्तमान में चूनी गई जीएमसी की जगह शहर से 12 किमी दूर और सामान्य लोगों की पहुंच से दूर है. इससे पहले उच्च सदन में संजय खोडके भी जीएमसी की जगह बदलने का अनुरोध राज्य सरकार से कर चुके हैं.
सुलभा खोडके ने पावससत्र में औचित्य का मुद्दा उपस्थित किया. उन्होंने कहा कि जिले के मेलघाट जैसे आदिवासी क्षेत्र के गरीब मरीज मेडिकल सुविधा के लिए आते हैं. उन्हीं की सुविधार्थ मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई है. 500- 700 करोड का खर्च व्यर्थ न चला जाए, यह आशंका भी श्रीमती खोडके ने व्यक्त की. उन्होंने कहा कि सरकार के पास अमरावती बायपास रोड पर कृषि विद्यापीठ की 75 हेक्टेयर जगह उपलब्ध है. उसमें से 25 एकड जमीन पर शासकीय महाविद्यालय के लिए लेने का प्रस्ताव सरकार को दिया गया है. जिलाधिकारी अमरावती और वैद्यकीय शिक्षा संचालनालय ने 2022 में डॉ. संजय पराते की अध्यक्षता में बनी समिति को उपमुख्यमंत्री अजीत दादा पवार ने इस बारे में निर्देश दिए थे. यह जगह सभी के लिए उपयुक्त रहने का दावा विधायक खोडके ने किया.





