‘सनसिटी हॉस्पिटल’ अमरावती वासियों की सेवा में

पारिवारिक माहौल में शानदार शुभारंभ

* मूंधडा परिवार समेत अनेक गणमान्यों की उपस्थिति
* अत्याधुनिक आइसीयू व चिकित्सा साधनों से उपचार का मिलेगा लाभ
अमरावती/दि.28-चिकित्सा क्षेत्र में हो रहे बदलाव के साथ मरीज व उनके परिजनों को समाधानजनक चिकित्सा का लाभ देने की पहल करते हुए लेप्रोस्कोपी, हार्निया/हाइड्रोसील, अपेंडिक्स, पाइल्स फिशर/भगन्दर, पित्ताशय विकार, गांठ, थाइराईड, स्तन कैंसर, पैनक्रियाटाइटिस, पेट संबंधी विकार, एसिडिटी, गैन्स्ट्रोस्कोपी, एंडोस्कोपी, प्रोस्टेट ग्लैंड व किडनी स्टोन जैसी बीमारियों का सही व सटीक उपचार सेवा का लाभ देने रविवार को ‘सनसिटी हॉस्पिटल’ का पारिवारिक माहौल में शानदार शुभारंभ किया गया.
स्थानीय बस स्टैंड मार्ग पर स्थित फ्रूट गली में ‘सनसिटी हॉस्पिटल’ का डॉ. रिद्धेश मूंधडा के पिता डॉ. नरेशकुमार मूंधडा व माता डॉ. मंजूषा मूंंधडा के हाथों फीता काटकर उद्घाटन किया गया. सुबह 11.30 बजे आयोजित इस उद्घाटन समारोह में डॉ. उल्हास संगई, डॉ. ओ. जी. मूंधडा, डॉ. सुनील अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, श्रीगोपाल राठी, नितिन राठी, पल्लवी राठी, निर्मल राठी, डॉ. नेहा लड्ढा, डॉ. संकेत लड्ढा, डॉ. जगदीश लड्ढा, डॉ. नीता लड्ढा, डॉ. प्रवीण राठी, डॉ. संदीप मलीये, डॉ. पूनम बेलोकार, डॉ. हिमांशु देशमुख, डॉ.गोपाल बेलोकार, डॉ. अभिजीत देशमुख, डॉ. योगेश झंवर, डॉ. चेतना झंवर, डॉ. रीटा अग्रवाल, सीए श्याम राठी, सीए राम राठी, सीए गिरीधर राठी, डॉ. दुर्गा राठी, डॉ. राजेश जाजू, वेदांत चांडक, डॉ. संदीप दानखेडे, डॉ. तृप्ती दानखेडे, पराग लड्ढा, प्रमोद लड्ढा, गिरीश डागा, डॉ. आशीष साबू, अजय हेडा, गिरीश मंडलेचा, संतोषी चांडक, नीता चांडक, पद्मा चांडक, अनीता मूंधडा, गोविंद मूंधडा, पुरुषोत्तम मूंधडा, मनीष दप्तरी, रितु दप्तरी, वंदना सावजी, दर्शनराय दप्तरी, मुकेश लड्ढा, नवल लड्ढा, गोपाल लड्ढा, राजेश राठी, डॉ. बबीता मूंधडा, आशीषकुमार दप्तरी, प्रथेशकुमार दप्तरी, प्रवीण करवा, आशीष कोठारी, तनवीर शेख, गौरव जाधव सहित बडी संख्या में शहर के नागरिकों ने उपस्थिति दर्ज कर मूंधडा परिवार को शुभकामनाएं दी.
बता दें कि ‘सनसिटी हॉस्पिटल’ में डॉ. रिद्धेश मूंधडा व डॉ. क्षितिजा मूंधडा सेवाएं देंगे. डॉ. रिद्धेश मूंधडा जनरल लैप्रोस्कोपिक सर्जन, एन्डोस्कोपिस्ट व पेट की बीमारियों के विशेषज्ञ हैं, उन्होंने एमबीबीएस, एमएस, एफआईएजीईएस, एफएएलएस, डीएसमएएस, एफआईजीई (दिल्ली) से उत्तीर्ण की है. इसके अलावा एडवान्स लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में एससस सर्जरी में फलोशिप प्राप्त की है. अस्पताल में जनरल सर्जरी जिसमें पेट की बीमारी, अपेंडिक्स, विभाग भी तैयार किया गया है. हार्निया, पित्ताशय, आंतडियां व गर्भाशय का बिना टांके वाला दुर्बिन द्वारा किया जाने वाला ऑपरेशन, पाईल्स, फिशर, भगंदर का लेजर ऑपरेशन, कैन्सर निदान व उपचार, स्तन के गांठ व उपचार, थाइराईड, शरीर की अन्य गाठियां व उपचार की सेवा प्रदान की जायेगी.
अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधा
अस्पताल में अत्याधुनिक आईसीयू, केयर यूनिट भी उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा इस अस्पताल में 24 घंटे मेडिकल व पैथोलॉजी की सुविधा के साथ-साथ स्पेशल व सेमी स्पेशल रुम्स की सुविधा भी उपलब्ध करवाई है. साथ ही आने वाले समय में सुविधाओं में वृद्धि की जाएगी. डॉ. रिद्धेश मूंधडा द्वारा शुरु की गई इस वैद्यकीय सेवा का ज्यादा से ज्यादा मरीजों से लाभ लेने का आवाहन मूंधडा परिवार ने किया है.

Back to top button