सुंदरानी के हत्यारों को मिले कडी सजा

केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाएं

* रामपुरी कैम्प के लोगों की मांग
अमरावती/ दि. 17– गत 12 जुलाई को रहाटगांव में हुई राजकुमार टहलराम सुंदरानी की भीषण हत्या का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट मेें चलाकर आरोपियों शिवा फुलवानीस और बंटी पवार को कडी सजा दिलाने की मांग आज दोपहर पुलिस आयुक्त को निवेदन देकर की गई. रामपुरी कैम्प- कृष्णा नगर के न्यायप्रिय निवाासियों की ओर से यह निवेदन दिया गया.
इस समय मनीष बजाज, मोहित भोजवानी, विक्की खत्री, हरीश सुंदरानी, हरीश नागवानी, विक्की नावानी, विक्की आहूजा, सतीश नाईक, रोशन तेलंग, आसनदास हेमवाणी, रजन आसवानी, रोशन लालवानी, जय सुंदरानी आदि उपस्थित थे. इन लोगोें ने पुलिस आयुक्त को निवेदन में दो मुद्दे मुख्य रूप से रखे कि कुछ वहां से शहर में असमाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ गई है. शहर की शांति व्यवस्था खतरे में पडी है. उसी का गंभीर परिणाम उपरोक्त हत्याकांड के रूप में सामने आया है. अत: आरोपियों पर कडी कार्रवाई किए जाने की मांग उपरोक्त नागरिकों ने की.

Back to top button