रविवार को सुबह 11 बजे देशमुख सभागार में
आदिवासी न्याय हक परिषद

* आयेंगे विधायक आमशा पाडवी
अमरावती/दि.7– रविवार 10 मार्च को सुबह 11 बजे पंचवटी चौक के पास स्थित विमलाबाई देशमुख सभागार में आदिवासी संघर्ष समिति ने संविधान सम्मान आदिवासी न्याय हक परिषद रखी है. जिसका उद्घाटन राज्य सचिव प्रा. मधुकर उईके और प्रा. विजयसिंह सोलंके, विधायक आमशा दादा पडवी की अध्यक्षता में करेंगे. ट्रायबल फोरम के अध्यक्ष एड. प्रमोद घोडाम और प्राचार्य डॉ. कमलाकर पायस मार्गदर्शन करेंगे. इस समय आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे.
विठ्ठलराव मरापे, रामसाहेब चव्हाण, मनोहरराव चव्हाण, डॉ. संजय लोहकरे, इंजि. नीलिमाताई भटकर, श्रीकृष्ण राठोड, मारोती उईके, चरणदास सोलंके, मतीन भोसले, सोनू पवार, महानंदा टेकाम आदि की उपस्थिति रहेगी. समिति ने सभी से परिषद में सहभागी होने और समाज के शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक, राजकीय प्रतिनिधित्व बढाने के लिए अवश्य आगे आने का आवाहन किया है.





