सुनील चौथमल को मिला राष्ट्रीय कलचुरी सर्वोच्च नागरी सम्मान

अमरावती /दि. 28 जिले के पिछडे व आदिवासी बहुल क्षेत्र मेलघाट से एक बार फिर गौरवशाली उपलब्धि सामने आई है. अखिल भारतीय कलवार, कलाल, कलार महासभा, दिल्ली द्बारा आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में जिले के सुपुत्र सुनील श्यामलाल चौथमल को राष्ट्रीय कलचुरी सर्वोच्च नागरी सम्मान से नवाजा गया.
दिल्ली के हरिमंदिर, गुरूतेग बहादुर नगर में रविवार 24 अगस्त को संपन्न इस भव्य राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर से आए प्रतियोगियों के बीच कुल 19 व्यक्तियों को इस सवोच्च नागरी सम्मान से अलंकृत किया गया. इसमें प्रथम क्रमांक पर महाराष्ट्र से अमरावती जिले के मेलघाट क्षेत्र के सुनील श्यामलालजी चौथमल का नाम घोषित किया गया. कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से आए गणमान्य अतिथि, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रतिनिधि मंडल तथा महासभा के पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे.
सम्मान समारोह केे दौरान वक्ताओं ने कहा कि यह सम्मान केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि पूरे समाज और विशेषकर मेलघाट जैसे आदिवासी क्षेत्र के उत्थान का प्रतीक है. इस अवसर पर चौथमल ने कहा कि, यह सम्मान मेरे लिए गर्व का विषय है. मैं इसे मेलघाट की जनता और समाज के नाम समर्पित करता हूं. आनेवाले समय में समाज के शैक्षणिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास के लिए निरंतर कार्य करता रहूंगा. गौरतलब है कि मेलघाट जैसे दूरस्थ क्षेत्र से राष्ट्रीय स्तर पर यह उपलब्धि प्राप्त होना जिले के लिए अत्यंत सम्मान की बात है. स्थानीय समाजबांधवों एवं नागरिकों ने इस उपलब्धि पर श्री चौथमल का अभिनंदन करते हुए इसे मेलघाट के उज्वल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बताया.

Back to top button