सुनील रामटेके, प्रा. मैथिली पाटिल, वर्षा महल्ले, प्रा. राजेश शिरभाते को भारी जनप्रतिसाद
महापालिका प्रभाग 12-स्वामी विवेकानंद बेलपुरा में पंजे काा जोर

* भाजपा ने किया शहर का कबाडा, कांग्रेस लायी विकास का विजन
अमरावती/दि.8 – महापालिका चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रभाग 12 स्वामी विवेकानंद बेलपुरा के उम्मीदवारों ने समृध्द अमरावती का विजन देते हुए हो रहे प्रचार को विभिन्न एरिया में वोटर्स अच्छा प्रतिसाद देने का चित्र हैं. कांग्रेस ने इस प्रभाग में अ सीट से सुनील रामटेके, ब सीट से प्रा. मैथिली मनीष पाटिल, क सीट से वर्षा रवींद्र महल्ले और ड सीट से प्रा. राजेश शिरभाते को मैदान में उतारा है. आज गुरूवार को प्रभाग के महत्वपूर्ण भागों मेंं पदयात्रा की तो क्षेत्रवासियों ने चारों की उम्मीदवारों को जोरदार प्रतिसाद दिया. वाह रे पंजा आया पंजा के नारे लगाकर स्वागत किया. पद यात्राओं मेंं महिला कार्यकर्ताओं का भी अच्छी संख्या में सहभाग होने से घर- घर जाकर जमकर प्रचार किया जा रहा है. प्रत्येक को ईवीएम पर पंजे निशानी का बटन नंबर समझाया जा रहा है.
कांग्रेस उम्मीदवारों मैथिली पाटिल, राजेश शिरभाते, वर्षा महल्ले, सुनील रामटेके का लोग स्वयंस्फूर्ति से स्वागत कर रहे हैं. उसी प्रकार उम्मीदवार और समर्थक एवं कांग्रेस नेता नागरिकों को समझाकर बता रहे है कि बीजेपी ने किस प्रकार महापालिका की सत्ता के बाद अमरावती का कबाडा कर दिया. केवल ठेकेदारी में बीजेपी न ेता उलझे रहने का आारोप किया गया. उल्लेखनीय है कि स्वामी विवेकानंद प्रभाग बडा विस्तृत हैं. रूक्मिणी नगर से बेलपुरा तक विस्तृत प्रभाग 12 में कांग्रेस के चारों उम्मीदवारों अ सीट से सुनील रामटेके, ब सीट से प्रा. मैथिली मनीष पाटिल, क सीट से वर्षा रवींद्र महल्ले और ड सीट से प्रा. राजेश शिरभाते एक साथ मिलकर प्रचार में जुटे हैं. सैंकडो कार्यकर्ता पदयात्रा में सहभागी हैं. महिला कार्यकर्ताओं की उत्साहपूर्ण उपस्थिति से प्रचार की गरिमा बनी हुई है. प्रत्येक ऐरिया में वाह रे पंजा, आया रे पंजा की गूंज सुनाई दे रही हैं.
कांग्रेस का समृध्द अमरावती विजन
लोग भी चारों उच्च शिक्षित उम्मीदवारों को प्रतिसाद देते दिखाई दे रहे हैं. अमरावती के अच्छे भविष्य हेतु कांग्रेस को विजयी बनाने का आवाहन करते हुए पार्टी के समृध्द अमरावती विजन के अनेक मुद्दे भी स्पष्ट किए गए हैं. विजन में कहा गया कि अमरावती के सर्वांगींण विकास का ठोस प्रारूप कांग्रेस के पास है. शहर का चेहरा बदलना है. सुसज्ज पार्किंग, कचरामुक्त अमरावती, विरासत का जतन, मजबूत लोक यातायात और स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर कांग्रेस विजन में बदल दिया गया है. उसी प्रकार कांग्रेस ने अब अमरावती को केवल भाषण नहीं तो विजन चाहिए, नारा देकर भाजपा की नीतियों पर आरोप किए हैं . कांग्रेस के चारों ही उम्मीदवार उच्च शिक्षित होने से भी जनसमर्थन बढने की जानकारी देते हुए बताया गया कि लोग अपने-अपने क्षेत्र में पदयात्रा का स्वागत करने के साथ खुद होकर उसमें जुड रहे हैं.





