सुनिल राणा ने विठ्ठल दर्शन कर किया पालखी पूजन

अमरावती/दि.7 – युवा स्वाभिमान पार्टी के मार्गदर्शक सुनिल राणा ने आषाढी एकादशी पर्व के निमित्त श्री विठ्ठल-रुक्मिणी का दर्शन करने के साथ ही भक्तिपूर्वक श्री विठ्ठल की पालखी का पूजन किया. इस समय टाल-मृदंग की आवाज के साथ ही रामकृष्ण हरी के उद्घोष की वजह से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था. इस अवसर पर सुनिल राणा ने वारी परंपरा के प्रति निष्ठा व्यक्त करते हुए विठ्ठल भक्ति को ही असल जीवन साधना बताया और सभी को आषाढी एकादशी पर्व की शुभकामनाएं दी.





