सुनील राऊत बने शिवसेना शहर प्रमुख

जताया धाने पाटिल और बद्रे के नेतृत्व में शानदार कार्य का विश्वास

अमरावती/दि.20 – शिवसेना के सक्रिया कार्यकता और उपशहर प्रमुख रहे सुनील राऊत को अमरावती शहर शिवसेना शिंदे गट का प्रमुख बनाते हुए अमरावती और बडनेरा की जवाबदारी दी गई है. उन्हें पार्टी के सचिव संजय मोरे ने हाल ही में नियुक्ति पत्र सौंपा. राऊत सदैव हिंदुत्ववादी विचारों के हिमायती रहे है. शिवसेना के कार्यक्रमों और आंदोलनों में अग्रणी रहनेवाले राऊत ने कहा कि, उपनेता, पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल तथा जिला प्रमुख संतोष बद्रे के नेतृत्व में पार्टी का जोरदार कार्य जारी रहने का उन्हें विश्वास है.
उल्लेखनीय है कि, सुनील राऊत की पत्नी सुवर्णा राऊत अमरावती महापालिका की पूर्व नगरसेविका है. उसी प्रकार जल्द होनेवाले महापालिका चुनाव से पहले उन्हें मिली बडी जिम्मेदारी को देखते हुए राऊत ने बताया कि, अपने नेताओं के मार्गदर्शन में वे काम से जुट गए हैं. उन्होंने महापालिका चुनाव में शिवसेना शिंदे गट के जोरदार प्रदर्शन की उम्मीद है. राऊत को शिवसेना शहर प्रमुख बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया जा रहा है. अनेक कार्यकर्ताओं ने राऊत को इस नियुक्ति पर बधाई व शुभकामना दी है.

Back to top button