‘सुपर’ के ‘स्पेशालिस्ट’ डॉक्टरों का ‘काम बंद’

कैंसर, किडनी व हार्ट की शल्यक्रियाएं रुकी

* डॉक्टरों को एक साल से नहीं मिला है मानधन
* करीब 9 करोड रुपयों का मानधन है बकाया
अमरावती /दि.29 – स्थानीय विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल यानि सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में मानधन तत्व पर अपनी सेवाएं प्रदान करनेवाले स्पेशालिस्ट डॉक्टरों ने सोमवार से काम बंद करते हुए हडताल शुरु कर दी है. इन डॉक्टरों को जुलाई 2024 से उनका मानधन नहीं मिला है. इसके चलते डॉक्टरों ने मानधन नहीं तो काम नहीं वाली भूमिका अपनाई है. ऐसे में अब अस्पताल में कैंसर, किडनी विकार व हृदयविकार सहित अन्य गंभीर बीमारियों पर होनेवाली शल्यक्रियाएं रुक गई है और डॉक्टरों के हडताल के चलते इस अस्पताल में होनेवाली सभी शल्यक्रियाओं पर एक तरह से ब्रेक लग गया है. इसके चलते गंभीर बीमारियों से पीडित मरीजों को इलाज हेतु नागपुर रेफर किया जा रहा है.
विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में फेज-1 व फेज-2 पूरी तरह से कार्यान्वित है तथा यहां पर विविध गंभीर बीमारियों पर शल्यक्रियाएं की जाती है. जिसके चलते यहां पर अमरावती संभाग सहित मध्य प्रदेश से भी बडी संख्या में मरीज इलाज हेतु पहुंचते है.

* 62 डॉक्टरों का करोडों रुपया बकाया
विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में मानधन तत्व पर कुल 62 स्पेशालिस्ट डॉक्टर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है. इन डॉक्टरों को जुलाई 2024 से मानधन नहीं मिला है. जिसके चलते मानधन के बकाया की रकम 9 करोड रुपयों तक जा पहुंची है.

* अस्पताल प्रशासन द्वारा निधि हेतु पत्रव्यवहार
सुपर स्पेशालिटी के स्पेशालिस्ट डॉक्टरों द्वारा शुरु किए गए काम बंद आंदोलन के चलते अस्तव्यस्त हो चुकी स्वास्थ सेवा की गंभीर दखल अस्पताल प्रशासन द्वारा ली गई है तथा डॉक्टरों का मानधन अदा करने हेतु अस्पताल प्रशासन ने वरिष्ठ स्तर पर पत्रव्यवहार भी किया है.

* अपने बकाया मानधन के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा काम बंद करते हुए हडताल करनी शुरु की गई है. जिसे ध्यान में रखते हुए आवश्यक निधि के लिए अस्पताल प्रशासन ने सरकार के साथ पत्रव्यवहार भी किया है. निधि के उपलब्ध होते ही विशेषज्ञ डॉक्टरों को उनका बकाया मानधन अदा किया जाएगा.
– डॉ. अमोल नरोटे
वैद्यकीय अधीक्षक, सुपर स्पेशालिटी अस्पताल.

Back to top button