सूरज मालवीय का समर्थकों सहित भाजपा में प्रवेश

धारणी /दि.30 सामाजिक कार्यो में सदैव अग्रेसर रहनेवाले सामाजिक कार्यकर्ता सूरज वासुदेव मालवीय ने अपने कई समर्थकों के साथ पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश कर लिया. भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने सूरज मालवीय सहित उनके समर्थकों का पार्टी प्रवेश करवाया तथा उन्हें भविष्य हेतु अपनी शुभकामनाएं दी. इस समय पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर ने कहा कि, सूरज मालवीय जैसे कार्यकर्ताओं के पार्टी में आने से धारणी क्षेत्र में पार्टी की ताकत निश्चित तौर पर बढेगी. साथ ही पार्टी प्रवेश के बाद सूरज मालवीय ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्ववाली केंद्र एवं राज्य सरकार की जनहितकारी नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा में प्रवेश किया है और अब वे भाजपा में रहकर जनसेवा के काम करेंगे.
इस समय सूरज मालवीय के साथ सुखदेव झारखंडे, अजय घन, जीतू ठाकुर, कल्याणी वानखडे, प्रीति वानखडे, चंदन वानखडे, गोविंद मालवीय, ललित राठोड, गोल्डी भावसार, पंकज धांडे व कालू नानोरे सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाजपा में प्रवेश किया.

Back to top button