सुरेश साबू का पूर्व पार्षद सोनाली करेसिया की अगुवाई में सत्कार

महेश्वरी समाज पंचायत के सरपंच अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

अमरावती/दि.16 -विलास नगर म्हाडा कॉलनी निवासी महेश्वरी समाज के कुलभूषण समाज के हर सामाजिक कार्यों में हमेशा सक्रिय और तत्पर रहने वाले मिलनसार स्वभाव के धनी सामान्य परिवार से नाता रखने वाले और सभी समाज के सुख दुःख में हमेशा साथ खडे रहने वाले सुरेशकुमार साबू को महेश्वरी समाज पंचायत के सरपंच अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया. उनकी नियुक्ति करने पर समाज ने एक तरह से उनके किये गये सामाजिक कार्यों पर अपनी मुहर लगते हुए उन्हे अगले तीन वर्ष तक महेश्वरी समाज को और अधिक उंचाई पर ले जाने का दायित्व देकर समाज की बागडोर सौंपने पर प्रभाग की पूर्व पार्षद सोनाली करेसिया की अगुवाई में व विलास नगर वासियों द्वारा उनका सत्कार किया गया. पूर्व महापौर प्रवीण काशिकर, पूर्व पार्षद राजेश साहू पद्दा, प्रकाश तिवारी, सुनील गौड, ओमजी पंचरिया, सुनील चव्हाण, सतीश करेसिया, सुनील चांडक, गोविंद चुलेट, अनिता साबू आदि के प्रमुख उपस्थिति में उनके घर जाकर नवनिर्वाचित सरपंच सुरेश साबू का सहपत्नी सम्मान पूर्वक शाल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मान व सत्कार किया गया. इस सत्कार के उत्तर में सुरेश साबू ने कहा, वह महेश्वरी समाज के साथ साथ सभी समाज के विकास में अपना योगदान देंगे.

 

Back to top button