श्री माहेश्वरी पंचायत के सुरेश साबू नये सरपंच निर्वाचित
मिले 1145 वोट, प्रतिस्पर्धी जाजू को 225 मत

* मतगणना शुरू, शाम तक होगी नतीजों की घोषणा
* महेश पैनल के अधिकांश उम्मीदवार विजय की राह पर
* नये माहेश्वरी भवन में शुरू है काउंटिंग
* वन साइड इलेक्शन का मंडल का अनुमान खरा उतरा
अमरावती/ दि. 8- माहेश्वरी समाज की सर्वोच्च संस्था श्री माहेश्वरी पंचायत के त्रैवार्षिक और प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में रविवार को मतदान पश्चात आज सोमवार सुबह 11 बजे से धनराज लेन स्थित समाज भवन में बडी उत्सुकता के साथ वोटों की गिनती प्रारंभ हुई. जिसमें सूत्रों की माने तो श्री महेश पैनल के अध्यक्ष पद सहित अधिकांश उम्मीदवारों को भारी वोट प्राप्त हुए हैंं. सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि सुरेश बाल किसन साबू का सरपंच पद पर 1145 वोट प्राप्त हुए हैं. जबकि उनके प्रतिस्पर्धी नवल जाजू 225 वोट प्राप्त कर सके. 14 वोट अवैध रहने की जानकारी सूत्रों ने अमरावती मंडल को दी. उसी प्रकार महेश पैनल के अधिकांश प्रत्याशियों का कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चयन होना भी बिल्कुल पक्का माना जा रहा है. अधिकृत घोषणा मुख्य चुनाव अधिकारी एड रामपाल कलंत्री आज शाम करेंगे, ऐसा बताया गया. समाज बंधुओं में बडा उत्साह और उत्सुकता देखी गई.
उल्लेखनीय है कि रविवार को हुए पंचायत कार्यकारिणी चुनाव के लिए 2045 वैध वोटर्स में से 1384 ने मताधिकार का प्रयोग किया. जिससे समाज की जागरूकता का अहसास हुआ. अध्यक्ष पद के लिए सुरेश साबू को नवल जाजू के बीच मुकाबला था. कार्यकारिणी सदस्यों में सर्वश्री बिहारीलाल बूब, राधेश्याम भूतडा, सुरेश चांडक, विजय चांडक, विनोद डागा, अशोक जाजू, विनोद जाजू, एड. नंदकिशोर कलंत्री, मधुसूदन करवा, चंदन मंत्री, संजय राठी, ठाकुरदास राठी, जयप्रकाश सारडा, कमलकिशोर सोनी तथा निर्दलीय के रूप में डॉ. नंदकिशोर भूतडा, अमित मंत्री, राजेश चांडक, डॉ. राजेश चांडक सरपंच, प्रमोद राठी मैदान में रहे. 14 पदों के लिए 19 प्रत्याशी रहने से चुनाव करवाना पडा. अब सभी को प्राप्त मतों की उत्सुकता है. अत: दोपहर को माहेश्वरी भवन में समाज बंधु बडी संख्या में उमडे थे. महेश पैनल के प्रत्याशी इन पंक्तियों के लिखे जाने तक आगे बताए जा रहे थे.
एड. रामपाल कलंत्री का अनुशासन
पंचायत के चुनाव अधिकारी के रूप में सर्व सम्मति से एड. रामपाल कलंत्री का मनोनयन किया गया था. एड. कलंत्री ने अपने कडे अनुशासन और प्रामाणिकता का कदम कदम पर परिचय दिया. अधिकांश प्रत्याशियों ने अमरावती मंडल से चर्चा दौरान बताया कि कल रविवार को वोटिंग एवं आज सोमवार को मतगणना के समय भी एड. कलंत्री ने नियमों का कडाई से पालन करवाने का प्रयत्न किया. सभी सहायक चुनाव अधिकारियों सहित प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों को भी काउंटिंग हॉल में मोबाइल हैंडसेट ले जाने की मनाही थी.
सहायक चुनाव अधिकारी एड. राधेश्याम लढ्ढा, एड. राजीव महेन्द्र के साथ ही चुनाव समिति के सर्व एडवोकेट सतीश गट्टाणी, महेन्द्र चांडक, प्रदीप चांडक, हरीश तापडिया, संजय राठी, राजेश राठी, स्वप्निल जाजू, राजेश मूंधडा, आनंद लढ्ढा, रजनीश केला, विक्रम झंवर, अनिरूध्द लढ्ढा, नीरज टवानी, मोहित कासट, सौरभ काकाणी, अनिरूध्द चांडक, आकाश मोहता, अभिजीत बजाज, संकेत गट्टाणी, नितिन झंवर, अनिरूध्द चांडक, कुशल करवा, सीए गणेश अटल, आशीष बजाज का मतदान प्रक्रिया पश्चात आज मतगणना दौरान सहयोग रहा. समाचार लिखे जाने तक काउंटिंग शुरू थी.
शाम तक अधिकृत नतीजा, बधाई का तांता
दो ही उम्मीदवार होने से सरपंच पद के बैलेट पेपर पहले काउंट किए गये. सर्वप्रथम वैलीड और इन वैलीड वोटों की छंटनी की गई. उपरांत वह वोट काउंट किए गये. किंतु नतीजे की अधिकृत घोषणा एड. रामपाल कलंत्री सोमवार शाम करेेंगे. मगर सरपंच सुरेश साबू के भारी वोटों से विजयी होने का संदेश समाज माध्यमों पर जारी हो गया था. इतना ही नहीं तो लोगों ने आंकडे जारी कर सुरेश साबू को सरपंच चुने जाने की बधाई देना प्रारंभ कर दिया था. साबू ने विनम्रतापूर्वक बधाई का स्वीकार किया.





