प्रभु के चरणों में समर्पित होना खुशहाल और सुखी जीवन का मंत्र

स्वामी डॉ. माधवपन्नाचार्य श्रीयुवराज के आशीर्वचन

* लप्पीभैया जाजोदिया ने लिया आशीर्वाद
अमरावती/दि.20 -जीवन में हम कितने भी सक्षम बनें, लेकिन एक समय ऐसा आता है, जब हमें खुद के दुखों से बाहर निकलने के लिए प्रभु की शरण में जाना ही पड़ता है. जो व्यक्ति अपने जीवन को प्रभु के चरणों में समर्पित करता है, वह इह लोक के साथ परलोक में भी सुखी रहता है, ऐसे आशीर्वचन मध्यप्रदेश के श्रीरामानुजकोट के स्वामी डॉ. माधवपन्नाचार्य श्रीयुवराज स्वामी ने दिए.
स्थानीय धनराज लेन स्थित माहेश्वरी भवन में सोमवार से कल्पना सहायता फाऊंडेशन की ओर से श्रीमद्भगवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया गया है. सात दिवसीय इस महोत्सव में गुरुवार को भक्त प्रल्हाद की कथा, नृसिंह अवतार, वामन अवतार के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा का वर्णन किया गया. स्वामी डॉ. माधवपन्नाचार्य श्रीयुवराज स्वामी ने कहा कि जब भगवान विष्णु ने नृसिंह अवतार लिया तब उन्होंने हिरण्यकशिपु का वध किया, उस समय उनके चेहरे पर जो क्रोध भाव थे, वह इसलिए थे कि वे खुद को कोस रहे थे. मेरा भक्त इतनी पीडा में था और मैं उसे बचाने के लिए जल्दी से धरती पर अवतरित क्यों नहीं हुआ. भक्त को प्रल्हाद ने अपने जीवन में राक्षसों भी हरि नाम में सराबोर कर दिया था, वे भगवान से बहुत ज्यादा प्रेम करते थे. स्वामी जी ने आगे कहा कि, हाथी व मगरमच्छ की कथा सुनाई. किस प्रकार भगवान ने दोनों का ही उद्धार किया, हमारे जीवन में कई संकट आते है.
महाराज ने कहा कि कई बार हमारे अपने संकट काल में हमारे साथ होते हैं, लेकिन फिर भी हमारा संकट कम नहीं होता, उस समय हमें भगवान की शरण में जाना पड़ता है, उनके सिवा हमारे पास कोई रास्ता नहीं होता, इसलिए खुद को बचपन से ही भगवान के शरण में समर्पित रखोगे तो वह हमेशा तुम्हें संकट से उबारने के लिए तैयार रहेंगे.
कार्यक्रम के दूसरे चरण में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस समय कृष्ण जन्म की सभी को बधाईयां दी गई.और अमरावती के लोकप्रिय समाजसेवक चंद्रकुमार जाजोदिया (लप्पीभैया) ने भी महाराज जी का आशीर्वाद लिया इस के साथ कार्यक्रम में स्वागतोत्सुक नंदकिशोर व मिना शर्मा, सचिन व मयार्दा शर्मा, अमीत व शालिनी मुन्नालाल-राजकुमार शर्मा, जय व स्मृति शर्मा, उदय व शर्मा, रोशनी शर्मा, विजय व मोनिका शर्मा, सागर व चंचल शर्मा, युग, देव, स्वयमं, प्रीहान, तीर्थ, रिया, रिवा, क्रिदय, विशेष अतिथियों में सत्यनारायण व ममता तिवारी, सुनील व सुनीता शर्मा, नटवर व सुनीता जोशी, राजीव व पुजा जोशी, पंकज व पुनम गांधी, कुणाल व श्रुती देशमुख, निखील व भावना दिक्षीत,शिल्पज व ऐश्वर्या घोंगडे, उत्कर्ष व प्रियंका शर्मा, संदीप व विजयसिंह गौर, रंजना संदीप गौर, संतोष सिंह चंडेल, योगिता संतोष, प्रमोदसिंह चंडेल व अनिता चंडेल, अर्जुनसिंग गौर, खामगांव की अनिता तिवारी, जय अंबे ग्रुप के पुरुषोत्तम शर्मा, विजय उर्फ विक्की शर्मा, मित्र भाजपा युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष परिवार के साथ कल्पना सहायता फाऊंडेशन के सदस्य, माहेश्वरी पंचायत के नंदकिशोर राठी, अशोक सोनी, ओमप्रकाश परतानी, आनंदसिंह ठाकुर, अविनाश तिप्पट, अमीत बंग, सुरेश मेहरा, पवन केशरवानी, नवल चांडक, पप्पु छांगाणी, पूर्व पार्षद अजय सारसकर, संदीप राठी, रामेश्वर गग्गड़, जयेश राजा, यशिता चौबे, शीतल पाण्डेय, सोनी चौबे, शमा तिवारी, लक्ष्मी शर्मा, सपना शर्मा, सुनीता शर्मा, सुरेखा पाण्डेय, ज्योति महर्षी, बबीता चौबे, सुनंदा शर्मा, सीमा शर्मा, अनिता शर्मा, कोमल ढोले के साथ ब्राम्हण सखी मंच की सदस्या बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button