शालाबाह्य, अनियमित तथा स्थलांतरित छात्रों का सर्वेक्षण

जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को कार्यवाही के दिए आदेश

अमरावती/दि.11-शालाबाह्य अनियमित व स्थलांतरीत बालकों को शिक्षा की धारा में लाकर उनकी शिक्षा अबाधित रखने के लिए 1 जुलाई से 15 जुलाई दौरान सर्वेक्षण मुहिम चलाने का सुनिश्चित किया है. इसके तहत 7 जुलाई को जिलाधिकारी आशीष येरेकर की अध्यक्षता में सफलता पूर्वक मुहिम चलाने के लिए जिलास्तरीय समिति की बैठक ली गई. सभा में मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजिता महापात्र, जिला पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि, जिला शिक्षण व प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य, महिला व बालविकास अधिकारी के प्रतिनिधि सहित शिक्षाधिकारी प्रिया देशमुख, सतीश मुगल, शिक्षा विस्तार अधिकारी प्रवीण खांडेकर उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने शाला बाह्य विद्यार्थियों का सर्वेक्षण घर-घर जाकर, बसस्थानक, रेलवे स्टेशन, सिग्नल्स, हॉटेल, भोजनालय, सार्वजनिक स्थान, बाजार, ईंट भट्टियां आदि स्थानों पर जाकर किया जाए, तथा एक भी शालाबाह्य अथवा स्थलांतरीत बालक शिक्षा से वंचित न रहे इस बात का ध्यान रखने के निर्देश दिए. तथा छात्राओं को भी शिक्षा के प्रवाह में टिकाए रखने व शालाबाह्य सर्वेक्षण 1 से 15 जुलाई तक न करते हुए यह प्रक्रिया सालभर शुरु रखने के निर्देश दिए.

Back to top button