सुश आसरा फाउंडेशन ने कालीमाता मंदिर में खेला गरबा

दो दिवसीय गरबा उत्सव का आयोजन रहा सफल

अमरावती /दि.30 – सामाजिक कामों में हमेशा ही अग्रसर रहनेवाले सुश आसरा फाउंडेशन द्वारा नवरात्रौत्सव पर्व के निमित्त स्थानीय कालीमाता मंदिर संस्थान में दो दिवसीय गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया था. जिसमें अनेकों भाविक श्रद्धालुओं ने हिस्सा लेकर गरबा करते हुए माता रानी की आराधना की. इस अवसर पर सुश आसरा फाउंडेशन की अध्यक्षा निशी चौबे द्वारा श्री कालीमाता शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर शक्ति महाराज की प्रमुख उपस्थिति के बीच श्री महाकाली माता की पूजा-अर्चना की गई. इस समय पूजा-अर्चना व आरती में सभी उपस्थितों ने बडे भक्तिभाव के साथ हिस्सा लिया. जिसके उपरांत गरबा रास करते हुए माता रानी की आराधना की गई.

Back to top button