प्रभाग क्र. 7 से सुशील पडोले ने किया भाजपा की टिकट पर दावा

भाभी की बजाए इस बार मैदान में उतरेंगे देवर

* पिछली बार रिता पडोले भाजपा की टिकट पर हुई थी निर्विरोध निर्वाचित
* व्यवसायी व बिल्डर सहित मराठा नेता के तौर पर है सुशील पडोले की पहचान
* ओबीसी आरक्षित सीट से भाजपा की टिकट पर उतर सकते है चुनावी मैदान में
अमरावती /दि.11 – वर्ष 2017 में हुए अमरावती मनपा के चुनाव में मतदान से पहले ही भाजपा को उस समय एक बडी सफलता मिली थी, जब प्रभाग क्र. 7 जवाहर स्टेडियम से चुनावी मैदान में रहनेवाली भाजपा प्रत्याशी रिता सुनील पडोले निर्विरोध मनपा पार्षद निर्वाचित हुई थी. किसी पार्षद के निर्विरोध निर्वाचित होने का वह मनपा के इतिहास में पहला मौका था. जिसके चलते भाजपा प्रत्याशी रिता सुनील पडोले की उस सफलता को बेहद ऐतिहासिक माना गया था. ऐसे में यह भी माना जा रहा था कि, संभवत: आगे चलकर भी रिता पडोले मनपा की सक्रिय राजनीति में दिखाई देंगी और अगला चुनाव भी लडेंगी. परंतु पिछली बार निर्विरोध निर्वाचित होकर अपना कार्यकाल पूरा करनेवाली रिता पडोले ने अब मनपा का चुनाव लडने से इंकार कर दिया है. वहीं उनके स्थान पर उनके देवर बल्लू उर्फ सुशील चंद्रशेखर पडोले ने प्रभाग क्र. 7 जवाहर स्टेडियम से भाजपा की टिकट मिलने हेतु दावा पेश किया है और सुशील उर्फ बल्लू पडोले ने गत रोज बाकायदा भाजपा के शहर कार्यालय पहुंचकर फॉर्म भी उठाया है. जिसके चलते माना जा रहा है कि, इस बार भाभी रिता सुनील पडोले की बजाए उनकी सीट पर उनके देवर सुशील चंद्रशेखर पडोले दावेदार के रुप में मैदान में दिखाई देंगे.
बता दें कि, पिछले चुनाव में भाजपा का नेतृत्व तत्कालीन राज्यमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल एवं तत्कालीन भाजपा विधायक डॉ. सुनील देशमुख द्वारा किया गया था. खास बात यह है कि, इन दोनों ही नेताओं के साथ पडोले परिवार के काफी करीबी रिश्ते रहे है. जिसके तहत रिता पडोले के पति सुनील पडोले शुरु से ही डॉ. सुनील देशमुख के कट्टर समर्थक रहे और उनकी पहचान एकनिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता के तौर पर रही. वहीं पूर्व पार्षद रिता पडोले के देवर बल्लू उर्फ सुशील चंद्रशेखर पडोले को पूर्व राज्यमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल का बेहद खासमखास व कट्टर समर्थक माना जाता है. सुशील उर्फ बल्लू पडोले विगत करीब 10 वर्षों से पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे है. ऐसे में बदली हुई राजनीतिक स्थिति को देखते हुए पडोले परिवार भी एकतरह से राजनीतिक दो राहे पर आकर खडा हो गया. क्योंकि पिछले चुनाव के समय तत्कालीन भाजपा विधायक रहनेवाले डॉ. सुनील देशमुख अब अपने समर्थकों सहित कांग्रेस में शामिल है. जिनमें रिता पडोले के पति सुनील पडोले का भी समावेश है. जिसके चलते साफ है कि, रिता पडोले व सुनील पडोले द्वारा अब भाजपा की टिकट के लिए कोई दावा नहीं किया जानेवाला. ऐसे में भाजपा नेता व पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल के कट्टर समर्थक रहनेवाले सुशील उर्फ बल्लू पडोले ने प्रभाग क्र. 7 जवाहर स्टेडियम से इस बार अपनी भाभी की बजाए खुद को टिकट मिलने हेतु दावेदारी पेश की है. जिन्हें भाजपा द्वारा संभवत: ओबीसी प्रवर्ग हेतु आरक्षित सीट से चुनावी मैदान में उतारा भी जा सकता है.
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मनपा के आगामी चुनाव हेतु भाजपा ने प्रभाग क्र. 7 जवाहर स्टेडियम से सोनाली नाईक व श्रीचंद तेजवानी के नाम लगभग तय कर लिए है. जिसके बारे में केवल अधिकृत तौर पर घोषणा होना बाकी है. वहीं तीसरे प्रत्याशी के तौर पर सुशील उर्फ बल्लू पडोले का नाम भी काफी हद तक तय माना जा रहा है. क्योंकि पिछली बार के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रिता पडोले को निर्विरोध निर्वाचित करवाने में बल्लू उर्फ सुशील पडोले की काफी महत्वपूर्ण भूमिका थी. इस बात की भाजपा द्वारा अनदेखी नहीं की जा सकती है. यही वजह है कि, कल से भाजपा ने जैसे ही चुनाव लडने के इच्छुकों को फॉर्म का वितरण करना शुरु किया, तो सुशील उर्फ बल्लू पडोले ने भी खुद चुनाव लडने की इच्छा जताते हुए अपने नाम पर भाजपा का फॉर्म उठाया.
उल्लेखनीय है कि, बल्लू उर्फ सुशील चंद्रशेखर पडोले अमरावती शहर में एक जाना-पहचाना नाम है. वे स्थानीय रेलवे स्टेशन रोड स्थित होटल मराठा प्राईड बार एंड रेस्टारेंट तथा गुलशन प्लाझा स्थित स्पोर्टस् साइकिल के संचालक रहने के साथ-साथ मराठा समाज में एक बडा नाम है. साथ ही श्रीकृष्णपेठ परिसर निवासी सुशील पडोले सहित उनके परिवार की जवाहर स्टेडियम प्रभाग के साथ-साथ पूरे शहर में अच्छी-खासी प्रतिष्ठा है और खुद बल्लू उर्फ सुशील पडोले के पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल सहित शहर भाजपा के तमाम बडे पदाधिकारियों के साथ नजदिकी संबंध है. जिसके मद्देनजर प्रभाग क्र. 7 जवाहर स्टेडियम से भाजपा की टिकट पर बल्लू उर्फ सुशील चंद्रशेखर पडोले के दावे को बेहद मजबूत माना जा रहा है.

Back to top button