अनुपस्थित पाए गए अधीक्षक और शिक्षकों समेत छह लोगों पर निलंबन की कार्रवाई?
गुल्लरघाट, आडनदी आश्रमशाला में नासिक टीम की कार्रवाई

अमरावती/दि.18 -राज्य के जनजातीय विकास विभाग द्वारा संचालित आडनदी गुल्लरघाट (बाभली) स्थित सरकारी आश्रम शाला के छह अधीक्षकों, शिक्षकों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. पुष्टि की गई है कि नासिक से आए निरीक्षण दल द्वारा सभी को अनुपस्थित पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है और कहा गया है कि धारणी प्रकल्प कार्यालय को इस संबंध में कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ था.
धारणी और चिखलदरा तहसील में एकीकृत जनजातीय विकास प्रकल्प धारणी कार्यालय के माध्यम से बडी संख्या में सरकारी आश्रम विद्यालय संचालित किए जाते हैं. इनमें हजारों छात्र पढ रहे हैं. चिखलदरा तहसील से पुनर्स्थापित किया गया गुल्लरघाट स्थित विद्यालय फिलहाल दर्यापुर तहसील के बाभली में अस्थायी रूप से चल रहा है. इसके साथ ही, विश्वसनीय जानकारी मिली है कि आडनदी आश्रम शाला के शिक्षकों को भी निलंबित किया गया है.
* निवासी आश्रम शाला में शिक्षक नदारद
प्रकल्प कार्यालय के अधीन सरकारी आश्रम शालाओं में बडी संख्या में शिक्षकों के न रहने की जानकारी सामने आई है. अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण समिति द्वारा डोमा स्थित आश्रम शाला का दौरा करने पर अनेक अनियमितताएं उजागर हुईं. खेद है कि सरकार का करोडो का पैसा व्यर्थ जा रहा है.
* पीओ कार्यालय अनभिज्ञ
पूरे प्रकल्प में शिक्षकों के बीच यह चर्चा चल रही है कि गुल्लरघाट (बाभली) के चार और आडनदी के दो शिक्षकों समेत कुल छह शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि धारणी स्थित एकीकृत जनजातीय परियोजना कार्यालय को इस संबंध में कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. इस बात पर हैरानी जताई जा रही है कि इंटरनेट के इस युग में धारणी कार्यालय इतना पिछडा हुआ क्यों है. वहीं, यह मांग भी उठ रही है कि अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरतने वाले अन्य शिक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए.
हमें अधीक्षक और शिक्षकों सहित कुल 5 लोगों के निलंबन के बारे में भी जानकारी मिली है. हालांकि, प्रकल्प कार्यालय को अभी तक कोई आधिकारिक पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. इसलिए, इस संबंध में कोई और जानकारी उपलब्ध नहीं है. पत्र प्राप्त होने के बाद ही जानकारी दी जाएगी.
-जितेंद्र जावरकर, सहायक प्रकल्प अधिकारी,
धारणी





