स्वाती गुडधे ने स्विकारा कृषि उपज मंडी सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार
सचिव विजयकर को किया अधिकार से मुक्त

अमरावती /दि.19 – विधायक संजय खोडके द्वारा स्थानीय फसल मंडी के प्रभारी सचिव दीपक विजयकर के खिलाफ विधान परिषद में मुद्दा उठाया गया था और विजयकर द्वारा की गई आर्थिक अनियमितता पर ध्यान आकर्षित किया गया था. पणन मंत्री ने तत्काल प्रभाव से विजयकर को पदभार से हटा दिया था. शुक्रवार को सहकारी संस्था सहाय्यक निबंधक स्वाती गुडधे ने मंडी में पहुंचकर सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार स्विकारा.
स्वाती गुडधे ने इसके पूर्व मंडी समिति सभापति को पत्र दिया था और उन्हें अवगत कराया था कि, जिला उपनिबंधक के आदेश से उन्हें मंडी के सचिव पद का अतिरिक्त पदभार स्विकारने के लिए सुचित किया गया था. पदभार स्विकारते वक्त जिला उपनिबंधक शंकर कुंभार व विजय अंबाडकर उपस्थित थे. दीपक विजयकर को अधिकारमुक्त करने के बाद अब वे मंडी में काम करेंगी और वेतन हासिल करेंगी. सहाय्यक सचिव के रुप में भुजंग डोईफोडे स्वाती गुडधे को मदद करेंगे. अमरावती कृषि उपज मंडी के इतिहास में पहली बार महिला सचिव पद पर काम करेगी.





