सैयद नाजीम हत्याकांड का आरोपी यवतमाल से गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच के दल ने दबोचकर आरोपी नांदगांव पेठ पुलिस के हवाले किया

अमरावती/दि.19 – नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के रहाटगांव परिसर शहर के अकबर नगर निवासी सैयद नाजीम सैयद फारूक (32) नामक युवक की खुन से सनी हुई लाश बरामद हुई थी. इस हत्याकांड में फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच के दल ने यवतमाल से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इस आरोपी को नांदगांव पेठ पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
बता दें कि अकबर नगर निवासी सैयद नाजीम मजदूरी का काम करता था और शुक्रवार की शाम से लापता था. शनिवार 18 अक्तूबर की सुबह रहाटगांव के रामगांव परिसर में उसका शव खून से सनी अवस्था में मिलने से पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी. पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. घटनास्थल पर नांदगांवपेठ पुलिस, क्राईम ब्रांच के दल समेत आला अफसरों ने भेंट देकर फरार आरोपी की तलाश शुरू की थी. क्राईम ब्रांच का दल आरोपी की तलाश में था. मिली जानकारी के आधार पर अकबर नगर में ही रहनेवाले फारूख खान शमशेर खान उर्फ शाहरूख ब्लैक (32) को क्राईम ब्रांच के दल ने यवतमाल से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. पूछताछ में इस आरोपी ने बताया कि शराब के नशे में हुए मामुली विवाद पर से उसने सैयद नाजीम की हत्या कर दी. गिरफ्तार आरोपी को नांदगांव पेठ पुलिस के हवाले कर दिया गया है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button