7 को लोनिवि के सामने सांकेतिक आंदोलन
जिला कॉन्ट्रैक्टर्स असो. का ऐलान

* सरकार पर 1100 करोड के बिल बकाया
अमरावती/दि. 4 – जिला कॉन्ट्रैक्टर्स असो. ने शुक्रवार 7 फरवरी को लोकनिर्माण विभाग के कार्यालय के सामने सांकेतिक हडताल करने का ऐलान किया है. संगठन ने आरोप लगाया कि, राज्य शासन पर किए गए कामों के अमरावती सर्कल में ही 1100 करोड के बिल दो वर्ष से प्रलंबित है. जिसके कारण ठेकेदार परेशान हो गए हैं. आर्थिक परेशानी से घिर गए हैं. उन्हें बैंक किश्त चुकाने के लिए अपनी साधन-सामग्री बेचनी पड रही है. ऐसे में आंदोलन के सिवा चारा नहीं है. सरकार को ठेकेदारों के बिल अदा करने का आवाहन अध्यक्ष गजानन लकडे, सचिव रवींद्र गुल्हाने, कोषाध्यक्ष गोपाल राठी और असो. ने किया है.
* जवाब नहीं दे रही
ठेकेदारों का आरोप है कि, बकाया बिलों के बारे में सरकार से पत्राचार करने पर कोई जवाब वह नहीं दे रही है. जबकि कई विभागों में हजारों करोड के काम होने के बावजूद बिलों का भुगतान नहीं किया गया है. गत 14 जनवरी को भी पत्र दिया गया था. इसके बाद 30 जनवरी को दूसरा पत्र भेजा गया. अब बकाया बिलों के लिए 7 फरवरी को सांकेतिक काम बंद और धरना आंदोलन लोनिवि के बाहर किया जाएगा. कार्यालयीन समय में धरना देने की घोषणा अध्यक्ष गजानन लकडे ने की. आंदोलन में जिला कंत्राटदार संगठन और बिल्डर्स असो. ऑफ इंडिया अमरावती सेंटर सहभागी होगा.





