District Nationalist Congress
-
अमरावती
शिवाजी संस्था के अध्यक्ष देशमुख ने किया धीरज लिंगाडे की दावेदारी का समर्थन * शिक्षकों की समस्याएं हल करने लिंगाडे को समर्थन देने का किया आह्वान प्रतिनिधि/ दि.26 अमरावती- आगामी 30 जनवरी को विधान परिषद की सीट हेतु होने जा रहे अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में महाविकास आघाडी की ओर से प्रत्याशी बनाए गए धीरज लिंगाडे की दावेदारी का श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन उर्फ भैयासाहब देशमुख व्दारा समर्थन किया गया. गत रोज अमरावती ग्रामीण राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी व्दारा धीरज लिंगाडे के प्रचार हेतु आयोजित स्नातक सम्मेलन में हर्षवर्धन देशमुख ने लिंगाडे को समर्थन देने की घोषणा करने के साथ ही सभी शिक्षकों व स्नातकों से आह्वान किया कि, वे अपनी समस्याओं को हल करने के लिए धीरज लिंगाडे के पक्ष में मतदान करे. इस सम्मेलन में महाविकास आघाडी प्रत्याशी धीरज लिंगाडे के साथ ही पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व महापौर विलास इंगोले, राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, प्रदेश महासचिव भास्कर ठाकरे, डॉ. गणेश खारकर, जिलाध्यक्ष सुनील वर्हाडे, महिला शहर अध्यक्ष संगीता ठाकरे, कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व विधायक काले, पूर्व नगराध्यक्ष गणेश रॉय, रायुकां के जिलाध्यक्ष सुशिल गावंडे, प्रवक्ता प्रदीप येवले, कांग्रेस के पूर्व महापौर व प्रदेश प्रवक्ता मिलिंद चिमोटे तथा शिवसेना के संपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी व शिवाजीराव देशमुख प्रमुख रुप से मंच पर उपस्थित थे. इस सम्मेलन की अध्यक्षता करने के साथ ही अपने विचार व्यक्त करते हुए शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने कहा कि, मौजूदा स्नातक विधायक ने अपने 12 वर्ष के कार्यकाल में संभाग के स्नातकों व शिक्षकों के लिए कोई काम नहीं किया है. ऐसे में अब स्नातकों व शिक्षकों की समस्याओं को हल करने के लिए महाविकास आघाडी प्रत्याशी धीरज लिंगाडे को प्रतिनिधि चुनकर विधान परिषद में भेजा जाना बेहद जरुरी है. ताकि संभाग के स्नातकों व शिक्षकों की समस्याएं हल हो सके. क्योंकि वे इस समय अमरावती संभाग के लिहाज से सबसे योग्य प्रत्याशी है. स्थानीय पंचवटी चौक स्थित वर्हाडे मंगल कार्यालय में जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस व्दारा आयोजित स्नातक सम्मेलन में राकांपा पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ ही महाराष्ट्र राज्य पुरानी पेंशन संगठन, शेतकरी कामगार पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ, मराठा सेवा संघ व संभाजी ब्रिगेड सहित विविध संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. जिन्होंने पहले ही लिंगाडे को अपना समर्थन घोषित कर दिया है. वहीं अब अमरावती संभाग में स्कूल व कॉलेज का काफी बडा नेटवर्क रखने वाली श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख व्दारा लिंगाडे को अपना समर्थन घोषित किये जाने के चलते महाविकास आघाडी और धीरज लिंगाडे का पलडा भारी हो गया है.
अमरावती/ दि.26 – आगामी 30 जनवरी को विधान परिषद की सीट हेतु होने जा रहे अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के…
Read More »