महादेव कोली समाज की समस्याओं को लेकर स्वतंत्र बैठक लें
उमेश ढोणे ने सौंपा उपजिला अधिकारी को निवेदन

अमरावती/ दि.22 – जिले के महादेव कोली समाज की जांच प्रमाण पत्र विषयक तथा अन्य समस्याओं का निराकरण करने हेतु जिलास्तर पर जिलाधिकारी के कक्ष में स्वतंत्र बैठक लेकर समस्याओं का कायमस्वरुपी निराकरण किया जाए ऐसी मांग महादेव कोली राज्य कृति समिति के उमेश ढोणे व्दारा की गई. उन्होंने इस आशय का निवेदन उपजिला अधिकारी को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि कोली महादेव समाज की जाति प्रमाण पत्र विषयक व अन्य समस्याओं का कायमस्वरुपी निराकरण करने हेतु स्वतंत्र बैठक लेकर चर्चा की जाए व उपविभागीय अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए जाए. बैठक में महादेवी कोली समाज के 15 पदाधिकारियों का भी समावेश किया जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा उमेश ढोणे ने की.





