ढाबा- होटल पर अवैध शराब बिक्री करनेवालों पर करें कार्रवाई
खुले मैदान, सडक किनारे और अंधेरे में बैठकर शराब पिने वालों की खैर नहीं

* पुलिस रिकॉर्ड के अपरधियों पर होगी कार्रवाई
* पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने क्राईम मिटींग में अधिकारियों को दिए निर्देश
अमरावती/दि.16 – परमिट रूम छोडकर होटल- ढाबे पर होनेवाली शराब की बिक्री को लेकर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने सख्त रूख अपनाते हुए सभी थानेदारों को कार्रवाई करने के कडे निर्देश दिए. साथ ही खुले मैदान, विरान स्थल, रात के अंधेरे में संकुल अथवा सडकों पर बैठकर शराब पीने वालों पर कडी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. इसके अलावा पुलिस रिकार्ड पर रहे बदमाश व चाकूबाजी करनेवालोें पर प्रतिबंधित कार्रवाई करने की सूचना भी अधिकारियों को दी गई.
पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने बुधवार 16 जुलाई को पुलिस आयुक्त कार्यालय में क्राईम बैठक ली. इस बैठक में पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, श्याम घुगे, रमेश धुमाल, सहायक आयुक्त शिवाजीराव बचाटे, कैलाश पुंडकर , अरूण पाटिल, दत्तात्रय भंवर, क्राईम ब्रांच के निरीक्षक गोरखनाथ जाधव, संदीप चव्हाण, शहर यातायात के निरीक्षक, सभी स्पेशल ब्रांच केे निरीक्षक और 10 पुलिस स्टेशन के थानेदार इस बैठक में उपस्थित थे. पुलिस आयुक्त ने इस बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे होटल और ढाबों पर यदि अवैध शराब की बिक्री होती है तो संबंधितों पर कडी कार्रवाई करें. साथ ही उन्होंने कहा कि हर थाना क्षेत्र में थानेदारों को यह कार्रवाई हर दिन करनी होगी. खुले मैदान, विरान स्थल, रात के अंधेरे में संकूल और सडक किनारे छिपकर शराब पीनेवालों पर भी कार्रवाई की जाए. पुलिस आयुक्त ने अवैध शराब बिक्री और पियक्कडों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश देने के साथ ही शहर यातायात शाखा के अधिकारियों को शहर के विभिन्न मार्गों का यातायात अबाधित रखने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि यदी किसी मार्ग पर ट्रैफीक समस्या अतिक्रमण के कारण आती है तो संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचित कर उस अतिक्रमण को हटाकर समस्या का निवारण तत्काल करें. साथ ही पुलिस रिकॉर्ड पर रहे आरोपी और मारपीट करनेवालों पर प्रतिबंधित कार्रवाई करें. पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने अधिकारियों को स्पष्ट हिदायत देते हुए कहा कि कोई भाईगिरी करने का प्रयास करता है तो ऐसे नए चेहरों को पुलिस अपनी तरीके से सबक सिखाए, ताकि दोबारा वह सीर उपर उठाने का प्रयास न करें.
* आगामी त्यौहारों को देखते हुए करें कार्रवाई
पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने आगामी गणेशोत्सव, नवरात्रोत्सव व अन्य त्यौहारों को लेकर भी बैठक में चर्चा की. इन त्यौहार और उत्सव के दौरान कानून व सुव्यवस्था अबाधित रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने तथा उपाययोजना करने की सूचना उन्होंने अधिकारियों को दी.
* कोई पेडिंग मामला न रखे
आयुक्तालय परिसर में 10 पुलिस स्टेशन आते है. सभी पुलिस स्टेशन में अनेक पेडिंग मामले रहते है. हर दिन घटित होनेवाली घटनाओं व आनेवाली शिकायतों के कारण इन पेडिंग मामलों की तरफ अधिकारी व कर्मचारी का पूरी तरह ध्यान देना नहीं हो पाता है. लेकिन पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी पेडिंग मामले रहने नहीं चाहिए.





