घटिया सेफ्टी कीट उपलब्ध कराने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई करें
जिलाधिकारी को निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – निर्माण कार्य मजदूरों को सुरक्षा के लिहाज से सेफ्टी कीट व अत्यावश्यक वस्तुओं की कीट उपलब्ध कराई जाती है, लेकिन सेफ्टी कीट घटिया किस्म की उपलब्ध कराई जा रही है. इसलिए संबंधित ठेकेदार पर उचित कार्रवाई कर उसका ठेका वर्ग करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया. निवेदन सौंपते समय निलेश भेंडे, अभिजित देशमुख, अश्विन उके, पराग चिमोटे, अंकुश ठाकरे, अनुप खडसे, रवि अडोकार, विक्की मातोले, विलास वाडेकर, सिध्दार्थ बनसोड, विशाल निघोट, अमन गोलाईतकर, रितेश गवई, अंकुश मेश्राम, किरण ठाकरे आदि मौजूद थे.





