बारिश में बिजली के करंट से बचने के लिए सावधानी रखे
महावितरण का नागरिको से आवाहन

अमरावती/दि. 21- इन दिनों मूसलाधार बारिश के कारण संपूर्ण जिला जलमग्न हो गया है. जिसके कारण इलेक्ट्रिक लाइन टूटने, इंसुलेटर फूटकर विद्युत प्रवाह खंभे में अथवा खंबे के लिए लगाए गए तनाव में उतरने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. ऐसी परिस्थिति में विद्युत दुर्घटना से बचने के लिए नागरिको को पर्याप्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है, ऐसा आवाहन महावितरण की ओर से किया गया है. मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं के कारण टूटी हुई पेड की टहनियों को विद्युत तारों पर अटकने के बाद उन्हें स्वयं निकालने का प्रयास न करें. उसी प्रकार पेड गिर जाने के कारण विद्युत खंबा टेढा हो जाता है तथा विद्युत तार टूट जाते है, ऐसी स्थिति में उन तारों में विद्युत प्रवाह होने की संभावना होती है, इसलिए इन तारों को हाथ लगाने अथवा हटाने का प्रयास न करे. घर में लगाए गए मीटर पर पानी गिरने पर अथवा मीटर जहां लगा है, वह दीवार गीली हाने पर तत्काल महावितरण से संपर्क करें.
बारिश के दिनों में ग्राहको को किसी भी विद्युत खंबे, विद्युत तारों तथा लाइनों को व अन्य उपकरों को स्पर्श नहीं करना चाहिए. विद्युत खंभोे और उपकरणाेंं में जानवरों को न बांधे, उन पर दोपहिया गाडी टिकाकर न रखे. विद्युत खंभों का तार नागरिका को बारिश में अत्याधिक सावधान रहकर विद्युत से सुरक्षित रहने के लिए उपाययोजना करनी चाहिए. विद्युत तार पर आकडा डालकर विद्युत कनेक्शन लेने का प्रयास न करें. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विद्युत ग्राहकों को शिकायत दर्ज करवाने हेतु 24 घंटे शुरू रहनेवाले कॉल सेंटर्स के 1912,1800-233- 3435 टोल फ्री क्रमांक उपलब्ध है, इसके अलावा जिला कार्यालय मेेें 24 घंटे क्रियान्वित रहनेवाले दैनंदिन सनियंत्रण कक्ष नंबर 7875763873 भी उपलब्ध है.





